chandauli

एक पेड़ मां के नाम

पेड़ वह अद्भुत वस्तु है जिसकी छाया में हर कोई सुकून पlता है जैसे मां की ममता में शिशु आज दिनांक 28 अगस्त 2024 को आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय  कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र,चंदौली पर कृषि मंत्री भारत सरकार के आवाहन पर पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान  के अंतर्गत  के  एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारी मृदा स्वस्थ रहेगी एवं वातावरण भी शुद्ध रहेगा l भूमि की उर्वरक शक्ति में बढ़ोतरी होगी जिससे हमारा उत्पादन भी बढ़ेगा l जिसमें चंदौली जनपद के लगभग 50 कृषकों ने भाग लिया केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ नरेंद्र रघुवंशी ने कृषकों को पौधा लगाने की विधि,पौधे पर्यावरण से प्रदूषण को कम करने में मदद करते हैं। यह प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के दौरान कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है और ऑक्सीजन छोड़ता है। सभी एरोबिक जीवों के कोशिकीय श्वसन के लिए, ऑक्सीजन आवश्यक है पौधों की जीवन में उपयोगिता, पौधे किस तरीके से हमारे वातावरण को शुद्ध रखते हैं इसके बारे में विस्तृत चर्चा की, इस अवसर पर केंद्र पर अमरूद, आम, बेल एवं करौंदे के पौधे लगाए गए, साथ ही किसानों को 200 फलदार पौधे वितरित किए गए, इस अवसर पर डॉक्टर अभयदीप गौतम डॉक्टर मनीष सिंह, डॉ अमित सिंह ,डॉक्टर चंदन सिंह मनीष कुमार आजाद, प्रकाशनी अविनाश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे l

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर द्वारा आयोजित 19 वा गाजर घास उन्मूलन जागरूकता सप्ताह 16 से 22 अगस्त 2024 के क्रम में दिनांक 16 अगस्त 2024 को आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित किसी विज्ञान केंद्र चंदौली के वैज्ञानिकों द्वारा ग्राम बार्थरा कला, ब्लॉक- सकलडीहा ,जिला - सदर एवं आज दिनांक 17अगस्त 2024 कृषि विज्ञान केंद्र, चन्दौली परिसर में संयुक्त निदेशक कृषि  वाराणसी एस. एन. दुबे ने गाजर घास नियंत्रण एवं उनके प्राकृतिक शत्रुओ मैक्सिकन बीटल के द्वारा कैसे करे बताया ,डॉ राम प्रताप सिंह उप निदेशक गन्ना बजाज लखनऊ ने शाकनासियो में अलाक्लोर,   ग्लाइफोसेट के प्रयोग द्वारा नियंत्रण के बारे मे , वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र रघुवंशी ने गाजरघास के समन्वित प्रबंधन के बारे में बताया ,डॉ अभयदीप गौतम,डॉ अमित कुमार सिंह,    डॉ मनीष सिंह, मनीष कुमार आज़ाद द्वारा गाजर घास जागरूकता कार्यक्रम किया गया l जिसमें किसानों को मनुष्य एवं जानवरों में होने वाले घातक रोगों के बारे में बताया गया l

कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के प्रक्षेत्र पर खरीफ सीजन में बोई गई धान की ओ०एफ०टी० ट्रायल जिसमें छ: प्रजातियां उत्तर सोना, आई आर 64 सब 1, एम एम यस -1,यन यल आर 3238,एन०डी०आर०2065, सरजू 52 व धान की सीधी बुवाई का प्रक्षेत्र परीक्षण ADT56, ADT59, MTU1010, CO51, CR DHAN 211, BRRI DHAN 75, ARIZE 6129 GOLD लगाया गया है शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (इरी) के वैज्ञानिक डाक्टर अमरेश चंदेल, डॉ. सर्वेश शुक्ला, डाटा एन्यूमिनेटर अमन पाण्डेय ने धान की प्रजातियों का अवलोकन किया । प्रयोगात्मक जांच की डाटा रिपोर्ट अनुसंधान केंद्र को प्रस्तुत की जाएगी इसके बाद तय किया जाएगा कि धान के कटोरा चंदौली के लिए उपयुक्त सबसे अच्छी प्रजाति कौन सी है इस मौके पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नरेंद रघुबंसी, वैज्ञानिक डॉ. अभय दीप गौतम, डॉ. रीतेश गंगवार, डॉ चंदन सिंह, मनीष सिंह, अमित सिंह और अविनाश वर्मा उपस्थित रहे

पुलिस मुठभेड़ में आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार


एक बदमाश के पैर में लगी गोली


चंदौली/ उत्तर प्रदेश 27 अगस्त दिन बुधवार। मुगलसराय आरपीएफ के जवानों के हत्या के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। तथा पुलिस मामले में बदमाशों से पूछताछ कर रही है। 

पिछले दिनों देवकली बकैनिया गांव के पास रेलवे किनारे ट्रैक पर मिला आरपीएफ जवानों का शव।

मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है एक बदमाश के पैर में गोली लगी है वहीं एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के मुताबिक एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है जिसके इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है प्रत्येक पहलुओं की जांच के बाद मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस सूत्रों की माने तो घायल बदमाश प्रेमचंद जिसकी उम्र 35 वर्ष के करीब है ग्राम निवासी भगवतीपुर वजीदपूर पटना बिहार का रहने वाला है वहीं पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी से बिलकुल स्पष्ट हो गया है कि बीते दिनों आरपीएफ के जवानों की हत्या शराब तस्करों द्वारा ही की गई थी माना जा रहा है कि आरोपी शराब तस्करी को अंजाम दे रहे थे जिसमें हस्तक्षेप करने के कारण दोनों आरपीएफ जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी । वहीं घटना को लेकर आम जनमानस में चर्चाएं व्याप्त है। फिलहाल पुलिस भी इस मामले को अपने तरफ से स्पष्ट कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

यह घटना 20 अगस्त को मुगलसराय से दानापुर रेल खंड पर गहमर कोतवाली अंतर्गत दो आरपीएफ जवानों का शव रेलवे लाइन के किनारे अलग-अलग स्थान पर मिला था हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस टीम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।

कई बिंदुओं पर छानबीन शुरू किया गया घटना के बाद मुगलसराय पहुंची जांच टीम गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस के विभिन्न डिब्बो की बारीकी से जांच की गई थी आरपीएफ कर्मियों की मौत की पहेली को आसानी से सुलझाया जा सके इसलिए प्रत्येक आरक्षण वाले टिकट पर मोबाइल नंबर से जांच पड़ताल शुरू की गई थी और मामला को सुलझाने का रास्ता स्पष्ट और आसान हो गया था।

आरपीएफ जवानों की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार 


स्वाट/सर्विलांस एवं थाना गहमर की सयुंक्त टीम द्वारा शराब तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/ गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 01 अदद सरकारी पिस्टल 9mm बोर बरामद। 


चंदौली/पीडीडीयू नगर।

दिनांक 27.08.2024 को मुoअoसंo 144/24 धारा 103(1)BNS से संबंधित मुखबिर खास की सूचना पर प्रकाश में आए अभियुक्तगण (1) विनय कुमार पुत्र राजू प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 01 खगौल रोड नियर बिस्कुट फैक्टरी विकास कालोनी फुलवारी शरीफ पटना बिहार (2) प्रेमचंद्र कुमार पुत्र विरेंद्र वर्मा निवासी भगवतीपुर वजीतपुर बिहार (3) पंकज कुमार पुत्र सालिक राम गिरी निवासी मoनo88/B निउरा कालोनी बीनापुर खमखगौल दानापुर बिहार (4) विलेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 महेंद्र चौधरी निवासी उसरी बाजार शाह पटना बिहार को जनपद गाजीपुर पुलिस स्वाट टीम/सर्विलांस  टीम / STF नोएडा इकाई गौतमबुद्ध नगर/ जीआरपी DDU द्वारा संयुक्त टीम के साथ दिनांक 26 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया था। इसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना गहमर द्वारा कड़ाई से पूछताछ में प्रकाश में आए अभियुक्त प्रेमचंद कुमार पुत्र वीरेंद्र वर्मा उपरोक्त द्वारा मृतक जवान प्रमोद, जावेद का मोबाइल फोन व पर्स घटनास्थल से बरामद करने की बात कहीं गयी इस बात पर विश्वास कर घटना स्थल की ओर जहां दोनों जवानों को ट्रेन से फेंका गया है, वहीं आस पास दोनों मोबाइल व पर्स फेके थे जो ढूंढने पर बरामद हो सकता है, अभियुक्त प्रेमचंद कुमार उपरोक्त के निशान देही पर घटनास्थल के लिए मैं प्रभारी निरीक्षक मय हमराह मय अभियुक्त प्रेमचंद कुमार को लेकर घटना स्थल रेलवे ट्रैक पर पहुंचा जहां पर प्रमोद का शव मिला था उसके आस पास कुछ दूर पर खोजबीन शुरू किया गया इसी बीच प्रमोद के शव के पहले डाउन लाइन के बगल झाड़ियों में एक पर्स बरामद हुआ जिसे खोलकर देखा गया जो मृतक जावेद का होना पाया गया इसी बीच फेके गए दोनों मोबाइल बरामद करने की बात कह ही रहा था कि अभियुक्त द्वारा अचानक उप निरीक्षक सुरेश मौर्य को एक बारगी धक्का देकर उनके सरकारी पिस्टल छीन कर ट्रैक से नीचे झाड़ियो की तरफ भाग कर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। जिसको प्राथमिक उपचार हेतु CHC भदौरा भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घायल अभियुक्त का नाम पता 

1 - प्रेमचंद कुमार पुत्र वीरेंद्र वर्मा भगवतीपुर वजीतपुर बिहार।

बरामदगी - 01 अदद सरकारी पिस्टल 9mm  मय मैगजीन मय 07 अदद जिन्दा कारतूस

घायल अभियुक्त का अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0 सं0 1102/2018 धारा 302 भादवि थाना बिहटा जनपद पटना बिहार व अन्य शराब के मुकदमे दर्ज होना बताया जा रहा है।

2- मु0अ0सं0 144/2024 धारा 103(1) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता 

1- विनय कुमार पुत्र राजू प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 01 खगौल रोड नियर बिस्कुट फैक्टरी विकास कालोनी फुलवारी शरीफ पटना बिहार आपराधिक इतिहास ।

A. मु0अ0सं0 951/22 धारा 153,164, 141, 147,145 रेल अधिनियम

B, मु0अ0सं0 144/2024 धारा 103(1) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर

2 -पंकज कुमार पुत्र सालिक राम गिरी निवासी मoनo88/B निउरा कालोनी बीनापुर खमखगौल दानापुर बिहार।

आपराधिक इतिहास

A. मु0अ0सं0 144/2024 धारा 103(1) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर

3- विलेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 महेंद्र चौधरी निवासी उसरी बाजार शाह पटना बिहार

आपराधिक इतिहास

मु0अ0सं0 144/2024 धारा 103(1) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1- एस0टी0एफ0 नोएडा इकाई गौतमबुद्धनगर व जी0आर0पी0 डी0डी0यू0 

2- प्रभारी स्वाट प्रमोद कुमार सिंह मय टीम जनपद गाजीपुर । 

3- प्रभारी सर्विलांस शिवाकांत मिश्रा जनपद गाजीपुर।

4- प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर ।

मुठभेड़ टीम-

1- प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर।

2- उ0नि0 विवेक पाठक थाना गहमर जनपद गाजीपुर।

3- उ0नि0 सुरेश मौर्या थाना गहमर जनपद गाजीपुर।

4-उ0नि0 शिवपूजन बिन्द थाना गहमर जनपद गाजीपुर।