मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दी शिकायत पर हुई कार्यवाही
पहुँची सी एम ओ की स्वास्थ्य टीम ने किया दूषित तालाब का निरिक्षण व छिड़काव
सकलडीहा ब्लाक टिमिलपुर गांव के अंतरगत आने वाला दुर्गा मंदिर के निकट वाला तालाब जो कई बर्षो से दूषित व गंदा है जिसमें आसपास के निवासी कूडा - करकट भी डालते रहते है जो अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों व जनता के कारण शोषित है उसकी स्थिति अतिदयनिय पाकर उसकी शिकायत मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर की गयी जो मंडलायुक्त को प्रेषित था उसके बाद स्वास्थ्य की दृष्टि से हो रहे जन के नुकसान को राहत देने के लिए स्वास्थ्य टीम ने निरिक्षण के साथ लारवा लिक्विड का छिड़काव व मच्छरों का धुआं कराकर शिकायत क्षेत्र का कुछ प्रत्यक्ष निवारण दिया लेकिन पुरी तरह स्वच्छता पाने के लिए नालियों का निर्माण व पानी निकास की व्यवस्था तत्काल इस ग्रामीण क्षेत्र को आवश्यक है जिस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है न ही जन प्रतिनिधि न अधिकारी और न कोई मंत्री ही कोई ध्यान दे रहे है अगर यही हाल रहा तो महामारी कभी भी इस क्षेत्र को आगोश में ले ससससकतीकती है
जमानियां ब्लाक परिसर में देश को २०४७ तक समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लिया गया शपथ।
पंच प्रण शपथ।-हम शपथ लेते हैं कि-
१-भारत को २०४७ तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने कैसे को साकार करेंगे।
२-गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।
३-देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे।
४-भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देवकी करने वालों का सम्मान करेगे।
५-नागरिक होने का कर्तव्य निभायेगे।
के उद्घोषणा के साथ जमुनिया के ब्लॉक परिसर में एडीओ पंचायत अरुण कुमार पांडे व उच्च अधिकारियों सहित कई कर्मचारियों ने यह शपथ लिया कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए और इसके सपने को साकार करने के लिए 2047 तक प्रयासरत रहेंगे और निश्चित रूप से इसे कर सकेंगे किया एक विकसित राष्ट्र बन सके और इसकी संप्रदा और संप्रभुता को बनाए रखेंगे इस शपथ के साथ सभी ने अपने-अपने कर्तव्य को निभाने का शपथ लिया।
विद्युत विभाग द्वारा हुई कार्यवाही (जिला गाजीपुर)
दिन बुधवार 9-8 -2023 को अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह के निर्देशन मे उपखंड अधिकारी प्रवीण मौर्य मय टीम के साथ नवली गांव में नवली बाजार में विद्युत विभाग द्वारा अवर अभियंता दुर्गा विजय प्रसाद ,हर्षित राय और आशीष यादव तथा लाइन स्टाफ, ,मुन्ना ,राजेश राय , छठु , प्रिंस ,बीरेंद्र ,विवेक,राजेश समस्त लाइन स्टाफ द्वारा बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अवैध रूप से मीटर से पहले बाईपास करके बिजली प्रयोग कर रहे 5 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा तथा 03 लोगों द्वारा घरेलू कनेक्शन पर ज्यादा भार चलाने पर भार वृद्धि की गई गया 08 बकायेदारों को नोटिस दिया गया l उपखंड अधिकारी द्वारा बताया गया कि जो भी लोग अवैध बिना कनेक्शन के बिजली का प्रयोग कर रहे हैं तत्काल झटपट पोर्टल के माध्यम से कनेक्शन ले ले तथा समय से अपना मीटर से बिजली का बिल का भुगतान करें अन्यथा यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी l
भाकियू टिकैत ने जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली
आज जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान के नेतृत्व में मेरा ट्रेक्टर,मेरा तिरंगा यात्रा लेकर भृमण कर जिले के समस्याओं सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम उप जिलाधिकरी सदर दिग्विजय प्रताप सिंह को सी ओ सदर रामबीर सिंह की उपस्थिति में बिछिया धरने स्थल पर दिया। यात्रा का स्वागत उपजिलाधिकारी सदर और सी ओ सदर ने किया। जिलाध्यक्ष संतीश सिंह चौहान ने कहा कि जिले में समस्याओं का अंबार लगा हुवा है।शासन प्रशासन मूक दर्शक बना हुवा है।जिले में शासन प्रशासन के प्रोत्साहन पर किसानों ने काला धान बोया था, मोदी जी ने मन की बात में भी यही बात कही थी। पर 4 साल से लगभग 1200 कुंटल किसानों का धान सरकारी गोदामो में बंद पड़ा है, गोदाम की शोभा बढ़ा रहे है। किसान अपने धान के बिकने के इंतजार में सड़क पर खड़े है।वहीं जिले में कोरोना काल के पहले चंदौली मझवार और सकलडीहा में जो ट्रेनें रुकती थी, अब बंद पड़ी है।स्टेशन और पटरी सिर्फ माल ढुलाई और लोगों के कटने के लिए चल रही है।स्टेशन का कोई मतलब नही रह गया है। जिले को बने हुवे लगभग 26 साल हो गए,अभी भी अधिकतम कार्यालय पूर्व के जिला वाराणसी से संचालित हो रहे है।अधिकारियों से मिलने के लिए जिले के लोगो को वाराणसी जाना पड़ता है। जिले में अभी तक बस डिपो का निर्माण नही हुवा है। गंगा नदी में लगे कैनालो को अगर पूरी क्षमता से खोल दिया जाय तो नहरें टूट जाएगी। जैसे भुपौली पम्प कैनाल। इन नहरों को और चौड़ीकरण और पक्की करण करने की जरूरत है। साथ ही जिले में और पम्प कैनालो और नई नहरों के निर्माण की जरूरत है। वही मूसा खाड और अवरवा टांड़ बांध को बाणसागर परियोजना से जोड़ने की जरूरत है। नौगढ़,शिकारगंज और चकिया में बनाये गए बन्धियों को सरकार द्वारा दिये जा रहे मछली पालन ठेका को बंद करने की जरूरत है,क्यूंकि जब किसानों को पानी की जरूरत होती है,तब ठेका की वजह से पानी किसानों को नही दिया जाता। वही जिले की तमाम नहरों की समुचित खुदाई और सफाई न होने से पानी टेल तक नही पहुंच पाता। एक निरीक्षण टीम बनाकर उन नहरों को जहां टेल तक पानी नही पहुंच रहा,उसकी खुदाई करवाई जाय।जिले में हमेशा खाद की किल्लत बनी रहती है,इसके लिए हर ब्लाक में एक ऐसा सहकारी केंद्र चिन्हित किया जाय,जहां पूरे साल खाद की उपलब्धता बनी रहे।चोचकपुर घाट पे एक पुल की जरूरत है, हजारों की संख्या में लोगों का रोज आवागमन गालीपुर के लिए होता है। जिले में दो मंडियां क्रमशः चन्दौली और चकिया में में बनी हुई है। जिले में और दो मंडियां क्रमशः दीन दयाल उपाधयाय नगर और सकलडीहा तहसील में जरूरत है। सकलडीहाऔर दीन दयाल उपाध्याय नगर में दो- दो सब्जी मंडियां संचालित हो रही है। इसको देखते हुवे जिले में दो मंडियां और स्थापित किया जाय। अभी तक जिले में एक भी कोल्ड स्टोरेज नही है, जिले में सब्जी आलू आदि आदि की उत्पादन को देखते हुवे एक कोल्ड स्टोरेज की जिले में जरूरत है। कभी चन्दौली गन्ने के लिए जाना जाता था, चन्दौली से लखीमपुर खीरी तक तराई क्षेत्र जाना जाता था, जिले में उस समय एक औराई मिल थी,जो सरकार की गलत नीतियों की वजह से बंद पड़ी है। गन्ना नकदी फसल के रूप में जाना जाता था,जिले में पानी की भी कमी है। धान की अपेक्षा गन्ने में कम पानी की जरूरत पड़ती है,इस समस्या के निवारण के लिए जिले में एक गन्ना मिल की जरूरत है। वही जिले में 2014 में वर्तमान सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय ने महेवा में एक ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया था, लगभग 9 साल बीत जाने के बाद भी नही बन पाया है,जिले को मुँह चिढ़ा रहा है।वही शासन प्रशासन की वजह से तहसील परिसर के सामने जाम लगा रहता है, न्यायालय के लिए भूमि भी किसानों से अधिग्रहण की गई थी, लेकिन लगभग 15 साल बीत जाने पर भी न्यायालय नही बन पाया है। धानापुर ब्लाक के कई गांव सरकार के उदासीनता के चलते गंगा के में समाहित होने के कगार पर है। गंगा के कटान को रोकने के लिए सरकार जल्द ब्यवस्था करें। जिले में ट्यूबेल मरम्मत के लिए एक मिनी वर्कशाप जिले में खोला जाय, ट्यूबेल की मोटर मरम्मत के लिए मोटरों को वाराणसी भेजना पड़ता है, जिससे कई दिन आने जाने में बर्बाद हो जाते है। इससे किसानों को सिंचाई में दिक्कत पैदा होती है। जिले में कोई लाइब्रेरी नही है, एक लाइब्रेरी की जरूरत है,जिससे छात्रों को पढ़ने में सहूलियत होगी। आंतरिक सड़को की हालत बहुत खास्ता है।जैसे चहनियां से मुगलसराय, सकलडीहा बाजार से रेलवे स्टेशन सकलडीहा आदि आदि लगभग 20सियों सड़के खराब है। मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि अगर जिलाध्यक्ष की मांगों पर 15 दिन के अंदर सकारात्मक लिखित उत्तर नहीं मिला तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत ,किसान आंदोलन गाजीपुर बॉर्डर की तरह अनिश्चितकालीन धरना पर, बिछिया धरना स्थल पर बैठेगा। जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। मौजूदा सरकार सिर्फ अपना बूथ मजबूत कर रही है। मेरा बूथ मजबूत के परिप्रेक्ष्य में मेरा जिला सबसे कमजोर है। ट्रैक्टर यात्रा संचालन में सकलडीहा से श्रवण मौर्या, सुरेंद्र यादव,रामलाल,रमेश, हाकिम अंसरी, बरहनी ब्लाक से जीउत मौर्या, सुरेंद्र मिश्रा, सहेंद्र राम चकिया से कृष्णानंद, सुल्तान खान,बीरेंद्र प्रताप, शहंशाह, मनीष, संतोष चौहान,चंदौली से कन्हैया, प्रभाकर मैर्या, राजीव, सुरेश, राकेश यादव,राहुल,मुंशी,खिचडू चौहान,लल्लन,शशिकांत,रेणु, मीरा देवी,शुशीला आदि आदि रैली संचालन में महती भूमिका अदा की।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
किसान यूनियन के पूर्वांचल की समस्याओं में पूर्वांचल के 22 जिलों समस्याओं को जिला अध्यक्षों के माध्यम से कनेक्ट करके उन समस्याओं पर काम कर रहा है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या जिले में ना हो इसलिए श्री संत विलास सिंह जी महीने में कम से कम 5 जिलों का भ्रमण करेंगे करेंगे इन जिलों में खेती संबंधित पानी संबंधित बिजली संबंधित किसानों के सरकारी सुविधाओं के संबंधित किसी भी समस्या पर फाइल बनाकर के खुद पूर्वांचल को अग्रणी की भूमिका की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलकर इस बात को शासन के उच्च अधिकारी अथवा नेता के पास पहुंचा कर उसे त्वरित निराकरण निवारण के पेश करेंगे और अगर मामला ग्राम स्तर का होगा दो स्वरित जिला प्रशासन से उसका खात्मा कराएंगे। और अगर यह मामला प्रदेश अथवा देश स्तर का होगा अथवा देश स्तर का होगा तो मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिलकर इन समस्याओं का निवारण करने का प्रयास करेंगे नहीं तो आंदोलन जारी रखेंगे।
अगली मीटिंग वाराणसी में होगी समय और स्थान निश्चित करने के बाद सारे पदाधिकारियों जिला पदाधिकारियों प्रदेश पदाधिकारियों व राष्ट्रीय पदाधिकारियों को सूचित किया जाएगा इसमें आकर संत अभिलाष जी के साथ पूर्वांचल के जिलों के जो भी समस्याएं हैं उन पर चर्चाएं और हर जिला अध्यक्षों से बातचीत अथवा कार्यक्रम की रणनीति तैयार की जाएगी इसमें सादर सभी लोग आमंत्रित रहेंगे यही बातें आज की मीटिंग में होनी तय हुई है तो और भी जोश के साथ और भी स्पष्टीकरण के साथ पूर्वांचल को एक नई दिशा देने का काम हम करेंगे इसको एक साथ मिलकर केवल पूर्वांचल पर ही बात करना उचित होगा क्योंकि उत्तरांचल अपनी लड़ाई लड़ता है इसलिए पूर्वांचल के लिए भी एक टीम पूर्वांचल के लिए एक नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की जरूरत है जय जवान जय किसान जय जवान जय किसान-प्रवीनरिवाइवल मीडिया प्रभारी किसान यूनियन संपूर्ण भारत।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
आपका अपना न्यूज़ पोर्टल सबसे तेज सबसे आगे
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
hemant singh j
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
मनमन सिंह जी किसान नेता
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
मणि देव जी किसान नेता
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
रमेश राम जी समाजसेवी
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
डॉ शशिनाथ सिंह समाजसेवी
मजदूर व किसान वर्ग का उत्थान अति आवश्यक जिसके लिए हो कार्यवाही hindustannews
आज मजदूर वर्ग में उत्थान की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि मजदूरी वर्ग को इंसान भूलकर नए-नए क्रम के अनुसार कार्य करना शुरू कर दिया है जो कि टेक्नोलॉजी से लोग आगे बढ़ रहे हैं तो मजदूरी छूट रही है और मजदूरी कम भुगतान रहने के कारण लोग मजदूर वर्ग में जाना पसंद नहीं कर रहा है इसलिए मजदूरी वर्ग की अनुपलब्धता से बहुत सारे कार्य निष्क्रिय हो रहे हैं और दिन प्रतिदिन अभाव के कारण मजदूर प्राप्त नहीं हो रहे हैं और मजदूर वर्ग में कोई जाने के लिए तैयार नहीं है उसी तरह किसान वर्ग भी है जिसमें फायदा और नुकसान का संतुलन सही नहीं होने के कारण इससे भी पलायन होता है इसलिए मजदूरों वर्ग वृद्धि के लिए इन्हें प्रोत्साहित करके आगे ले आना होगा जैसे कि इनकी शिक्षा दीक्षा में गंभीर छूट व इनके आमदनी में बढ़ोतरी इत्यादि करके इनके वर्ग को उत्थान के पटल पर आगे ले जाना पड़ेगा तभी हमारे समाज का कल्याण होगा और यह 2 वर्ग अगर सुनिश्चित रूप से अपनी जगह बना लेंगे तो शायद देश में अथवा विश्व में हर कार्य संभव हो सकेगा कल को बड़े-बड़े महलों की तैयारी छोटे-छोटे मजदूर वर्गों से ही हुई है और आज तक जी रहे हैं वह भी किसान द्वारा ही दिया गया है लेकिन इनकी दुर्दशा आज के माहौल में इतनी ज्यादा है कि लोग इस वर्ग को छोड़कर आगे के वर्ग में बढ़ना चाहते हैं और मजदूर और किसानी छोड़ कर के अन्य कार्यों में लिप्त हो रहे हैं जैसे दलाली के कार्य हो गए और पढ़ाई लिखाई से संबंधित कार्य में आगे बढ़ के अधिकारी बनने का दिमाग में घर कर गया कि पढ़ लिख कर आगे बढ़े और किसान वर्ग और मजदूर वर्ग से ऊपर उठकर के अधिकारी व कर्मचारी वर्ग में जाएं ताकि जीवन और सरल बने पैसों के दम पर कभी भी जीवन सरल नहीं बन सकता जब तक कि हम मजदूर व किसान वर्ग में घुसकर निर्माण वर्क में और बेहतर विकल्प खोजें किसान वर्ग को बढ़ाने हेतु समाज को आगे आना पड़ेगा और इन्हें प्राथमिकता के तौर पर सहज वह स्थान देना पड़ेगा जिसके लिए यह योग्यता रखते हैं और इस समाज की आवश्यकता भी मान सकते हैं और इस वर्ग में बढ़ोतरी ही विकास का एक रास्ता खुलेगी जो अनंत समय तक बेहतर समाज को बनाने में सहायता करेंगे।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
जितेंद्र जायसवाल जी समाजसेवी ग्राम सभा करजही जमानिया रेलवे स्टेशन
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
श्री मनोज यादव जी समाजसेवी व पूर्व प्रधान ग्राम सभा गढ़ही जमानिया रेलवे स्टेशन
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
संजय कुमार श्रीवास्तव उर्फ संजू मास्टर समाजसेवी करजर्ही जमानियां रेलवे स्टेशन
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
राम अवतार जे ई साहब समाजसेवी
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
राजेश सिह जी अवर अभियंता
चंदौली के जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में किसानों व कृषि अधिकारियों के बीच हुई समीक्षा बैठक जिसमें उपस्थित रहे सीडीओ चंदौली व डीपीआरओ चंदौली।
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने अपनी समस्या रखी की खेतों में में पहुंच सके पानी का अवशोषण खेतों द्वारा जमीन में तो हो सकता है लेकिन जब नहरे में ही अवशोषित हो जाए तो अपनी नहरे में नहीं जा पाता क्षमता युक्त पानी में से कुछ ना कुछ कटौती हो जाती है वह नहरे के कच्ची होने के कारण है और मरम्मत और सफाई का समय से ना होना भी यह कारण है जिसके लिए बजट का होना आवश्यकता है जबकि नहरो की मरम्मत के लिए सालाना ₹25000 किलोमीटर पर बेहतर है लेकिन यह अब कम हो रहा है और हर बार किसानों का दबाव बढ़ता है दबाव से हम कई तरह से सिस्टम को टेक्निकल हैंड से पानी को पहुंचाने का कार्य करते हैं लेकिन ऐसा संभव हर बार नहीं हो पाएगा और हमारी परियोजनाएं जो सरकार को भेजी जाती हैं वह अगर बेहतर ढंग से प्रस्ताव में लेकर के उनके लिए बजट प्रस्तावित नहीं किया जाएगा तो यह समस्याएं और भी बढ़ती जाएंगे यह कर्मचारियों का सक्षम अधिकारियों का कहना था आला अधिकारी इसके बारे में संज्ञान रखते हैं किसान केवल अपने खेतों तक पानी पहुंचाने का आवश्यकता समझते हैं और यह और भी बहुत जरूरी है कि उनके खेतों तक पानी जाए लेकिन इसके लिए सक्षम परियोजनाओं का पुरा होना जरूरी है जिसमें नहरों के पुनरुद्धार की आवश्यकता है और इसके लिए सक्षम बजट भी आवश्यक है जिसके बारे में वर्तमान सरकार को सोचनी चाहिए और किसानों की बेहतरी के लिए जिसमें सबसे जरूरी पानी है उसके व्यवस्था के लिए नहरों के ऊपर परियोजनाओं को सुरक्षित रूप से संचालित कराना आवश्यक है किसान दिवस के इस अवसर पर सक्षम अधिकारी के साथ सारे चंदौली जिले के किसान यूनियन के नेता वह किसान उपस्थित थे और इस समीक्षा में यह सामने बाहर आया कि नहरों को सुदृढ़ करने के लिए पहले से तैयारी बहुत ही आवश्यकता है जिसमें शासन की जिम्मेदारी अधिकारियों की जिम्मेदारी व स्वयं सरकार के साथ किसानों की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
सी एच सी के दर्जे वाले अस्पताल की दशा खराब। जमानियां गाजीपुर।
गरीब समाज के लिए एकमात्र सहारा सरकार के द्वारा दी गयी सरकारी सुविधाओं में सरकारी हॉस्पिटल और सरकारी स्कूल एक मात्र साधन है शिक्षा और स्वास्थ्य की जरूरत पुरा करने के लिए लेकिन जब उसी की व्यवस्था अव्यवस्थित हो तो गरीब व्यक्ति के लिए इस समाज में दुर्दशा के अलावा क्या रह जाएगा इसी क्रम में जमानिया के बरूईन गांव मे उपस्थित सी एच सी दर्जा प्राप्त हॉस्पिटल की हालात कुछ ऐसी है कि पता नहीं कुछ वर्षों से वहां के नागरिक अपनी स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था कैसे पूरी करते हैं एक तो इन सरकारी व्यवस्थाओं पर वैसे ही विश्वास नहीं रहता है कि सरकारी कर्मचारी व अधिकारी सही ढंग से कार्य नहीं करते उसमें इन अस्पतालों की दुर्व्यवस्था रहे तो आखिर गरीब व्यक्ति कहां जाए इस अस्पताल में दुर्व्यवस्थाओं के कारण
डॉक्टर के ना रहने की व्यवस्था है ना ठीक से बैठने की व्यवस्था और जांच वगैरह की व्यवस्था तो अति दुर्लभ है इस क्रम में सुधार करके गांव के अथवा आसपास के गरीब लोगों के लिए इसकी सुविधा को दुरुस्त किया जा सकता है लेकिन कब अधिकारियों के कान में भनक पड़ेगी और कब उनकी आंखें इस दुर्व्यवस्था को देखकर इसकी दोस्ती करने के क्रम में आगे बढ़ेंगे फिलहाल के लिए डॉक्टर के आवास के लिए एक्कीस लाख रुपए के बजट से पुराने मकानों को दुरुस्त किया जा रहा है देखते हैं आगे इस क्रम में सरकारी अस्पताल जो सीएचसी दर्जे का है उसे किन-किन सुविधाओं से लैस किया जाता है।
किसान दिवस एक खानापूर्ति
चंदौली जिले के जिलाधिकारी कार्यालय मे हर महीने के तीसरे बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें हर क्षेत्र के किसान भागीदार बनते हैं जिलाधिकारी के अनुपस्थिति से बहुत ही अवस्थित सभाए चलती हैं जिसमें किसान असंतुष्ट होते हैं और खानापूर्ति होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाती और लंबित रहती है जिससे एक ही समस्या कई महीने तक किसानों को बार-बार अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करना पड़ता है लेकिन फिर भी शिकायतों के क्रम में कोई कमी नहीं आती है किसान दिवस के हर अवसर पर दूर दराज से किस आते हैं और किसान यूनियन से संबंधित नेतृत्व करने वाले किसान नेता भी उपस्थित रहते हैं लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं दिखता विवादों से घिरा सारा माहौल दिखता हैऔर सारे किसान विचलित सा नजर आते हैं और अधिकारी डरे सहमे से।
hp gas agency zamania
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
xcn pwd chnduli
राशन के कोटे पर हो रहा घटतौली का खेल
मामला यह है कि सरकार द्वारा सरकारी राशन की दुकान पर राशन की तौल पर घटटोली का खेल चल रहा है लेकिन यह संज्ञान ना तो अधिकारी ले रहे हैं नहीं यह संज्ञान राशन लेने वालों को हो रहा है उनको अगर यह संज्ञान हो भी रहा है तो वह चुप्पी मार बैठे हैं कि अगर कोई शिकायत करेंगे तो शायद हमारे राशन की सप्लाई में व्यवधान उत्पन्न हो जाएगा और हमें राशन नहीं मिलेगा लेकिन इस बारे में जानकारी देते हुए यह कहना है कि में वह राशन लेने जाते हैं उस बोरे का वजन 50 से 100 ग्राम है और अगर किसी भी ग्राम सभा में 500 राशन कार्ड है तो दो बोरे लेकर हर व्यक्ति जाता है एक गेहूं का और एक चावल का अगर 100 ग्राम बोरे का वजन है तो 200 ग्राम की कटौती हो रही है और अगर 500 लोग हैं तो 200 ग्राम से लगभग 1 कुंतल की कटौती होती है इस पर ना तो अधिकारी का ध्यान है ना तो राशन लेने वालों का कोटेदार या तो मजे में है या तो अधिकारी के संज्ञान में है मामला है फिर भी इसकी संज्ञान लेने की जरूरत अधिकारी नहीं समझते हैं इस भ्रष्टाचार में गेहूं और चावल के टौल को सोने का टौल ना माना जाता है यह किसी अधिकारी का कहना है यहसोना नहीं है जिसे सही तौला जाए इसमें शिकायत किससे की जाए और इस शिकायत पर कार्यवाही कौन करेगा यह एक सिस्टम पर प्रश्न है और खाने वाले को 100 200 ग्राम से तो फर्क नहीं पड़ता लेकिन इस 100 200 ग्राम की सेंध मारी में लाखों का गबन सामने है और फिर भी किसी को दिखाई नहीं दे रहा और नहीं कोई कार्यवाही हो रही है।
prabhunath dubey j
मैं अपने देशवासियो शहर वासियों नगरवासियों व ग्राम वासियों को दीपावली व डाला छठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हुं और ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हुं।
prabhunath dubey naman child hospital sakaldiha chandauli