मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
*ट्रेन से एक अज्ञात व्यक्ति की गिरकर हुई मौत*
चंदौली/ सकलडीहा रेलवे स्टेशन के करीब गेट नंबर 101 के पास डाउन लाइन में फोल संख्या 737/14-12 के बिच एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर हुई मौत।
ज्ञात हो कि सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ केबिन के पास एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र 40 वर्ष से करीब है। जिसका हूलिया इस प्रकार है। एक हाफ पैंट कलर ब्लू तथा एक बनियान पहना है। गोरे रंग का व्यक्ति है जो ट्रेन से गिरने पर उसका सर कट कर शरीर से अलग हो गया है । जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाया है। मौके पर दिलदारनगर के हेड कांस्टेबल सतीश कुमार सिंह ने जो ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने तत्काल पहुंचकर रेलवे ट्रैक से बाडी को हटवा कर रेल यातायात को बहाल करवा दिए हैं। और जीआरपी पुलिस के
द्वारा शव को मर्करी हाउस दिलदारनगर भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया
अज्ञात
*विशाल भंडारे के साथ सप्त दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा का समापन*
सोनभद्र /20 अगस्त दिन मंगलवार के डी होटल बिच्छी रॉबर्ट्सगंज के सभागार में चल रहे संगीतमय श्रीराम कथा शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संजय देव पांडेय और उनकी पत्नी ने यज्ञशाला पहुंच यजमानों के साथ यज्ञ भगवान को आहुति दी। उन्होंने बताया कि आज सात दिवसीय संगीतमय का पूर्णाहुति दे समापन हुआ। भारद्वाज ने बताया कि श्री रामकथा कराने से पूरे गांव में रिद्धि सिद्धि, धन धान्य, व्यापार सभी प्राणियों में सद्भावना आपसी भाई चारा गांव घर मे सुख शांति का निवास होता है। क्षेत्र में जो भी बाधायें होती हैं
रामकथा से भगवान सब नष्ट करते हैं। श्री राम कथा के समापन पर, हमें भगवान राम की महानता को अपने दिल में बसाना चाहिए। तथा जीवन में सच्चाई, न्याय और धर्म का पालन करना चाहिए। और श्री राम कथा के माध्यम से, हमें अपने जीवन में भगवान राम की शिक्षाओं को उतारने की प्रेरणा मिली है, जिससे हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। संजय देव पांडेय ने बताया कि आखिरी दिन लगभग एक हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया है। इस दौरान एड पवन कुमार सिंह, बृजेश कुमार पाठक, राजेश कुमार सिंह, संजीव कुमार काकू सिंह, सृजन पांडे, धर्मेंद्र कुमार, संतोष पांडेय, विनय जी आदि लोग उपस्थित रहे
कुंडौरा महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करने जा रहे कावरियो के मंदिर पर लगा आग लगाने का आरोप,
सूचना मिलने पर पहुंची कई थानों से फोर्स,
हडिया प्रयागराज के हडिया तहसील क्षेत्र के सराय ममरेज थाना अंतर्गत आने वाले दयालपुर गांव में कावड़ यात्रा मंदिर पर विशेष समुदाय के द्वारा आग लगाने का आरोप लगाया गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है घटना के बाद मौके पर कावड़ियों ने हंगामा कर दिया सूचना मिलते ही कई थानों के फोर्स मौके पर पहुंची प्रयागराज जनपद के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दयालपुर गांव के कांवरिया संघ जो की प्रयागराज संगम से गंगाजल लेकर कुंडौरा महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करने जा रहे थे जैसे ही कांवरिया संग दयालपुर गांव के सामने पहुंचा था की कावड़ यात्रा में शामिल मंदिर को सड़क के किनारे लगे तभी इसी दौरान बाइक सवार दो युवक ने कावड़ यात्रा में शामिल मंदिर में आग लगा दी आग लगाकर भाग रहे बाइक सवार को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद कांवरिया ने जमकर हंगामा कर दिया सूचना पाकर हरिया सराय ममरेज उतराओं पुलिस और सहायक पुलिस आयुक्त हडिया पंकज लवानिया मौके पर पहुंचे कांवरियों से लिखित पत्र लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है पता चलता है की ताजिया को लेकर उठाने को दोनों पक्षों में काफी विवाद हो चुका है,
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
ashok j JE
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
सकलडीहा व्यापार मण्डल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न :-
चन्दौली-सकलडीहा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सकलडीहा बाजार जनपद-चन्दौली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का 23 दिसम्बर शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रदेश मंत्री सहित जिलाध्यक्ष और नगराध्यक्षों की ओर से प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
सकलडीहा व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुबह से ही व्यापारी भारी संख्या में लड्डू कपड़ा घर के समीप कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल,जी ने व्यापार मंडल सकलडीहा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्णा सेठ सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यापारी सरकार से लेकर हर वर्ग को सहायता के लिये सदैव तत्पर रहता है। आज देश का 8 करोड़ व्यापारी समाज देश के 70 करोड़ लोगों के जीविकोपार्जन का कार्य करता है व्यापारी हर प्रकार का टैक्स देता है। जिससे हर क्षेत्र का विकास होता है। व्यापारी का उत्पीड़न करने वालो पर तुरन्त कार्रवाई करे सरकार। व्यापारियों के मान सम्मान और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है। उन्होंने कहा कि सरकार से मेरी यह माँग है कि व्यापारियों का 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा निःशुल्क देने का कार्य करे,व्यापारियों के दुकान में आगजनी होने या दुर्घटना होने पर व्यापारियों को 25 लाख की धनराशि देने का कार्य करे सरकार,और व्यापारी पेंशन को तीन हजार से बढ़ाकर तीस हजार करने का कार्य करे। प्रदेश मन्त्री चन्द्रेश्वर जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिले के सभी बाजारो में संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है जिससे व्यापारी हितों की रक्षा हो आगे कहा कि जहाँ का संगठन मजबूत होता है वहाँ का व्यपारी समाज मजबूत होता है। जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी विभाग के अधिकारियों ने जिले में व्यापारियों का उत्पीड़न किया तो उसका मुँहतोड़ जवाब व्यापार मण्डल देगा जिले के सभी बाजारो में व्यापारियों को एकजुट कर व्यापार मण्डल से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है किसी से डरने की जरूरत नही है जिले का व्यापार मण्डल आपके साथ खड़ा है । वरिष्ठ जिला महामन्त्री राकेश मोदनवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यापार मण्डल हमेशा व्यापारी हितों की रक्षा करने का काम करता है जिले के सभी व्यापारी व्यापार मण्डल से जुड़कर संगठन को मजबूत करने का कार्य करे और व्यापारी अपनी समस्याओं को व्यापार मण्डल की बैठक में अवश्य रखे जिससे उसका समाधान किया जा सके कार्यक्रम के अंत में व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन देव् जायसवाल ने किया इस मौके पर देश दीप मित्तल,गुलाब साहू,अशोक केशरी,संजीव जायसवाल,बिरजू अग्रहरि, महमूद आलम,अवतार सिंह,गुरदीप सिंह,सतनाम सिंह,गिरधारी जायसवाल, प्रदीप कुमार,मनोज अग्रहरि,शिव जायसवाल, गुलाम गौस,चंद्रशेखर सिंह,बजरंगी गुप्ता,मुरारीलाल डा.अश्वनी,मुकुंद रस्तोगी,सतीश सेठ, दीपक प्रजापति,अजहर,भगवान दास,संतोष जायसवाल,भानु यादव,उमेश गुप्ता,पंकज प्रसून पाण्डेय, शंकर गुप्ता,राजीव अग्रहरि,मनोज कुमार,दीपक त्रिसूलिया,अशोक मौर्य,हनुमान चौरसिया,मुरारी लाल,गोपाल गुप्ता,अभिमन्यु प्रजापति, गुलाब चन्द्र केशरी,लाल साहब,मोहन सेठ,राहुल,कुन्दन चौहान,नागेन्द्र कुमार,अनिल सेठ, संदीप मौर्या, संजीव गुप्ता, उधन जायसवाल,रामअशीष राय सहित अन्य पदाधिकारी व संरक्षक मंडल मौजूद रहे।
अनियंत्रित पिकअप दुकान में घुसी एक की मौत और एक घायल
अनियंत्रित पिकअप दुकान में घुसी एक की मौत और एक घायल
हंडिया प्रयागराज जनपद के हडिया तहसील अंतर्गत हरिया धनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारयपिथा के नजदीक जायपुर चौराहा पर ट्रांसफार्मर से लदी महिंद्रा पिकअप अनियंत्रित होकर मुन्नी दुबे के चाय पान की दुकान में जा घुसी,
जिसकी वजह से वहां पर मौजूद
शेषधर दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए और साथ ही मुंदर यादव निवासी ग्राम बट उपुर भी भी घायल हो गए जिसकी सूचना तत्काल परिजनों को दिया गया और वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा थाना हडिया पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई हुए तुरंत अपने सहायकों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तत्काल घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत घायलों को प्रयागराज जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया अस्पताल में शेषधर दुबे की मृत्यु हो गई, उपर्युक्त सूत्रों के माध्यम से यह पता चला कि ट्रांसफार्मर से लदी पिकअप अपने विपरीत दिशा से जाकर घटना को अंजाम दिया मौके से वाहन में बैठे तीन लोगों में से दो फरार हो गए एक को लोगों ने पड़कर पुलिस की हवाले कर दिया इस घटना पर दो साइकिल दो मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई,
मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दी शिकायत पर हुई कार्यवाही
पहुँची सी एम ओ की स्वास्थ्य टीम ने किया दूषित तालाब का निरिक्षण व छिड़काव
सकलडीहा ब्लाक टिमिलपुर गांव के अंतरगत आने वाला दुर्गा मंदिर के निकट वाला तालाब जो कई बर्षो से दूषित व गंदा है जिसमें आसपास के निवासी कूडा - करकट भी डालते रहते है जो अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों व जनता के कारण शोषित है उसकी स्थिति अतिदयनिय पाकर उसकी शिकायत मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर की गयी जो मंडलायुक्त को प्रेषित था उसके बाद स्वास्थ्य की दृष्टि से हो रहे जन के नुकसान को राहत देने के लिए स्वास्थ्य टीम ने निरिक्षण के साथ लारवा लिक्विड का छिड़काव व मच्छरों का धुआं कराकर शिकायत क्षेत्र का कुछ प्रत्यक्ष निवारण दिया लेकिन पुरी तरह स्वच्छता पाने के लिए नालियों का निर्माण व पानी निकास की व्यवस्था तत्काल इस ग्रामीण क्षेत्र को आवश्यक है जिस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है न ही जन प्रतिनिधि न अधिकारी और न कोई मंत्री ही कोई ध्यान दे रहे है अगर यही हाल रहा तो महामारी कभी भी इस क्षेत्र को आगोश में ले ससससकतीकती है
जमानियां ब्लाक परिसर में देश को २०४७ तक समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लिया गया शपथ।
पंच प्रण शपथ।-हम शपथ लेते हैं कि-
१-भारत को २०४७ तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने कैसे को साकार करेंगे।
२-गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।
३-देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे।
४-भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देवकी करने वालों का सम्मान करेगे।
५-नागरिक होने का कर्तव्य निभायेगे।
के उद्घोषणा के साथ जमुनिया के ब्लॉक परिसर में एडीओ पंचायत अरुण कुमार पांडे व उच्च अधिकारियों सहित कई कर्मचारियों ने यह शपथ लिया कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए और इसके सपने को साकार करने के लिए 2047 तक प्रयासरत रहेंगे और निश्चित रूप से इसे कर सकेंगे किया एक विकसित राष्ट्र बन सके और इसकी संप्रदा और संप्रभुता को बनाए रखेंगे इस शपथ के साथ सभी ने अपने-अपने कर्तव्य को निभाने का शपथ लिया।
विद्युत विभाग द्वारा हुई कार्यवाही (जिला गाजीपुर)
दिन बुधवार 9-8 -2023 को अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह के निर्देशन मे उपखंड अधिकारी प्रवीण मौर्य मय टीम के साथ नवली गांव में नवली बाजार में विद्युत विभाग द्वारा अवर अभियंता दुर्गा विजय प्रसाद ,हर्षित राय और आशीष यादव तथा लाइन स्टाफ, ,मुन्ना ,राजेश राय , छठु , प्रिंस ,बीरेंद्र ,विवेक,राजेश समस्त लाइन स्टाफ द्वारा बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अवैध रूप से मीटर से पहले बाईपास करके बिजली प्रयोग कर रहे 5 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा तथा 03 लोगों द्वारा घरेलू कनेक्शन पर ज्यादा भार चलाने पर भार वृद्धि की गई गया 08 बकायेदारों को नोटिस दिया गया l उपखंड अधिकारी द्वारा बताया गया कि जो भी लोग अवैध बिना कनेक्शन के बिजली का प्रयोग कर रहे हैं तत्काल झटपट पोर्टल के माध्यम से कनेक्शन ले ले तथा समय से अपना मीटर से बिजली का बिल का भुगतान करें अन्यथा यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी l
भाकियू टिकैत ने जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली
आज जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान के नेतृत्व में मेरा ट्रेक्टर,मेरा तिरंगा यात्रा लेकर भृमण कर जिले के समस्याओं सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम उप जिलाधिकरी सदर दिग्विजय प्रताप सिंह को सी ओ सदर रामबीर सिंह की उपस्थिति में बिछिया धरने स्थल पर दिया। यात्रा का स्वागत उपजिलाधिकारी सदर और सी ओ सदर ने किया। जिलाध्यक्ष संतीश सिंह चौहान ने कहा कि जिले में समस्याओं का अंबार लगा हुवा है।शासन प्रशासन मूक दर्शक बना हुवा है।जिले में शासन प्रशासन के प्रोत्साहन पर किसानों ने काला धान बोया था, मोदी जी ने मन की बात में भी यही बात कही थी। पर 4 साल से लगभग 1200 कुंटल किसानों का धान सरकारी गोदामो में बंद पड़ा है, गोदाम की शोभा बढ़ा रहे है। किसान अपने धान के बिकने के इंतजार में सड़क पर खड़े है।वहीं जिले में कोरोना काल के पहले चंदौली मझवार और सकलडीहा में जो ट्रेनें रुकती थी, अब बंद पड़ी है।स्टेशन और पटरी सिर्फ माल ढुलाई और लोगों के कटने के लिए चल रही है।स्टेशन का कोई मतलब नही रह गया है। जिले को बने हुवे लगभग 26 साल हो गए,अभी भी अधिकतम कार्यालय पूर्व के जिला वाराणसी से संचालित हो रहे है।अधिकारियों से मिलने के लिए जिले के लोगो को वाराणसी जाना पड़ता है। जिले में अभी तक बस डिपो का निर्माण नही हुवा है। गंगा नदी में लगे कैनालो को अगर पूरी क्षमता से खोल दिया जाय तो नहरें टूट जाएगी। जैसे भुपौली पम्प कैनाल। इन नहरों को और चौड़ीकरण और पक्की करण करने की जरूरत है। साथ ही जिले में और पम्प कैनालो और नई नहरों के निर्माण की जरूरत है। वही मूसा खाड और अवरवा टांड़ बांध को बाणसागर परियोजना से जोड़ने की जरूरत है। नौगढ़,शिकारगंज और चकिया में बनाये गए बन्धियों को सरकार द्वारा दिये जा रहे मछली पालन ठेका को बंद करने की जरूरत है,क्यूंकि जब किसानों को पानी की जरूरत होती है,तब ठेका की वजह से पानी किसानों को नही दिया जाता। वही जिले की तमाम नहरों की समुचित खुदाई और सफाई न होने से पानी टेल तक नही पहुंच पाता। एक निरीक्षण टीम बनाकर उन नहरों को जहां टेल तक पानी नही पहुंच रहा,उसकी खुदाई करवाई जाय।जिले में हमेशा खाद की किल्लत बनी रहती है,इसके लिए हर ब्लाक में एक ऐसा सहकारी केंद्र चिन्हित किया जाय,जहां पूरे साल खाद की उपलब्धता बनी रहे।चोचकपुर घाट पे एक पुल की जरूरत है, हजारों की संख्या में लोगों का रोज आवागमन गालीपुर के लिए होता है। जिले में दो मंडियां क्रमशः चन्दौली और चकिया में में बनी हुई है। जिले में और दो मंडियां क्रमशः दीन दयाल उपाधयाय नगर और सकलडीहा तहसील में जरूरत है। सकलडीहाऔर दीन दयाल उपाध्याय नगर में दो- दो सब्जी मंडियां संचालित हो रही है। इसको देखते हुवे जिले में दो मंडियां और स्थापित किया जाय। अभी तक जिले में एक भी कोल्ड स्टोरेज नही है, जिले में सब्जी आलू आदि आदि की उत्पादन को देखते हुवे एक कोल्ड स्टोरेज की जिले में जरूरत है। कभी चन्दौली गन्ने के लिए जाना जाता था, चन्दौली से लखीमपुर खीरी तक तराई क्षेत्र जाना जाता था, जिले में उस समय एक औराई मिल थी,जो सरकार की गलत नीतियों की वजह से बंद पड़ी है। गन्ना नकदी फसल के रूप में जाना जाता था,जिले में पानी की भी कमी है। धान की अपेक्षा गन्ने में कम पानी की जरूरत पड़ती है,इस समस्या के निवारण के लिए जिले में एक गन्ना मिल की जरूरत है। वही जिले में 2014 में वर्तमान सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय ने महेवा में एक ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया था, लगभग 9 साल बीत जाने के बाद भी नही बन पाया है,जिले को मुँह चिढ़ा रहा है।वही शासन प्रशासन की वजह से तहसील परिसर के सामने जाम लगा रहता है, न्यायालय के लिए भूमि भी किसानों से अधिग्रहण की गई थी, लेकिन लगभग 15 साल बीत जाने पर भी न्यायालय नही बन पाया है। धानापुर ब्लाक के कई गांव सरकार के उदासीनता के चलते गंगा के में समाहित होने के कगार पर है। गंगा के कटान को रोकने के लिए सरकार जल्द ब्यवस्था करें। जिले में ट्यूबेल मरम्मत के लिए एक मिनी वर्कशाप जिले में खोला जाय, ट्यूबेल की मोटर मरम्मत के लिए मोटरों को वाराणसी भेजना पड़ता है, जिससे कई दिन आने जाने में बर्बाद हो जाते है। इससे किसानों को सिंचाई में दिक्कत पैदा होती है। जिले में कोई लाइब्रेरी नही है, एक लाइब्रेरी की जरूरत है,जिससे छात्रों को पढ़ने में सहूलियत होगी। आंतरिक सड़को की हालत बहुत खास्ता है।जैसे चहनियां से मुगलसराय, सकलडीहा बाजार से रेलवे स्टेशन सकलडीहा आदि आदि लगभग 20सियों सड़के खराब है। मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि अगर जिलाध्यक्ष की मांगों पर 15 दिन के अंदर सकारात्मक लिखित उत्तर नहीं मिला तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत ,किसान आंदोलन गाजीपुर बॉर्डर की तरह अनिश्चितकालीन धरना पर, बिछिया धरना स्थल पर बैठेगा। जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। मौजूदा सरकार सिर्फ अपना बूथ मजबूत कर रही है। मेरा बूथ मजबूत के परिप्रेक्ष्य में मेरा जिला सबसे कमजोर है। ट्रैक्टर यात्रा संचालन में सकलडीहा से श्रवण मौर्या, सुरेंद्र यादव,रामलाल,रमेश, हाकिम अंसरी, बरहनी ब्लाक से जीउत मौर्या, सुरेंद्र मिश्रा, सहेंद्र राम चकिया से कृष्णानंद, सुल्तान खान,बीरेंद्र प्रताप, शहंशाह, मनीष, संतोष चौहान,चंदौली से कन्हैया, प्रभाकर मैर्या, राजीव, सुरेश, राकेश यादव,राहुल,मुंशी,खिचडू चौहान,लल्लन,शशिकांत,रेणु, मीरा देवी,शुशीला आदि आदि रैली संचालन में महती भूमिका अदा की।
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
किसान यूनियन के पूर्वांचल की समस्याओं में पूर्वांचल के 22 जिलों समस्याओं को जिला अध्यक्षों के माध्यम से कनेक्ट करके उन समस्याओं पर काम कर रहा है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या जिले में ना हो इसलिए श्री संत विलास सिंह जी महीने में कम से कम 5 जिलों का भ्रमण करेंगे करेंगे इन जिलों में खेती संबंधित पानी संबंधित बिजली संबंधित किसानों के सरकारी सुविधाओं के संबंधित किसी भी समस्या पर फाइल बनाकर के खुद पूर्वांचल को अग्रणी की भूमिका की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलकर इस बात को शासन के उच्च अधिकारी अथवा नेता के पास पहुंचा कर उसे त्वरित निराकरण निवारण के पेश करेंगे और अगर मामला ग्राम स्तर का होगा दो स्वरित जिला प्रशासन से उसका खात्मा कराएंगे। और अगर यह मामला प्रदेश अथवा देश स्तर का होगा अथवा देश स्तर का होगा तो मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिलकर इन समस्याओं का निवारण करने का प्रयास करेंगे नहीं तो आंदोलन जारी रखेंगे।
अगली मीटिंग वाराणसी में होगी समय और स्थान निश्चित करने के बाद सारे पदाधिकारियों जिला पदाधिकारियों प्रदेश पदाधिकारियों व राष्ट्रीय पदाधिकारियों को सूचित किया जाएगा इसमें आकर संत अभिलाष जी के साथ पूर्वांचल के जिलों के जो भी समस्याएं हैं उन पर चर्चाएं और हर जिला अध्यक्षों से बातचीत अथवा कार्यक्रम की रणनीति तैयार की जाएगी इसमें सादर सभी लोग आमंत्रित रहेंगे यही बातें आज की मीटिंग में होनी तय हुई है तो और भी जोश के साथ और भी स्पष्टीकरण के साथ पूर्वांचल को एक नई दिशा देने का काम हम करेंगे इसको एक साथ मिलकर केवल पूर्वांचल पर ही बात करना उचित होगा क्योंकि उत्तरांचल अपनी लड़ाई लड़ता है इसलिए पूर्वांचल के लिए भी एक टीम पूर्वांचल के लिए एक नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की जरूरत है जय जवान जय किसान जय जवान जय किसान-प्रवीनरिवाइवल मीडिया प्रभारी किसान यूनियन संपूर्ण भारत।
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
को नए साल वह मकर संक्रांत
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
manidev j
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
ramesh ram j
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
dr shashinath j
मजदूर व किसान वर्ग का उत्थान अति आवश्यक जिसके लिए हो कार्यवाही hindustannews
आज मजदूर वर्ग में उत्थान की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि मजदूरी वर्ग को इंसान भूलकर नए-नए क्रम के अनुसार कार्य करना शुरू कर दिया है जो कि टेक्नोलॉजी से लोग आगे बढ़ रहे हैं तो मजदूरी छूट रही है और मजदूरी कम भुगतान रहने के कारण लोग मजदूर वर्ग में जाना पसंद नहीं कर रहा है इसलिए मजदूरी वर्ग की अनुपलब्धता से बहुत सारे कार्य निष्क्रिय हो रहे हैं और दिन प्रतिदिन अभाव के कारण मजदूर प्राप्त नहीं हो रहे हैं और मजदूर वर्ग में कोई जाने के लिए तैयार नहीं है उसी तरह किसान वर्ग भी है जिसमें फायदा और नुकसान का संतुलन सही नहीं होने के कारण इससे भी पलायन होता है इसलिए मजदूरों वर्ग वृद्धि के लिए इन्हें प्रोत्साहित करके आगे ले आना होगा जैसे कि इनकी शिक्षा दीक्षा में गंभीर छूट व इनके आमदनी में बढ़ोतरी इत्यादि करके इनके वर्ग को उत्थान के पटल पर आगे ले जाना पड़ेगा तभी हमारे समाज का कल्याण होगा और यह 2 वर्ग अगर सुनिश्चित रूप से अपनी जगह बना लेंगे तो शायद देश में अथवा विश्व में हर कार्य संभव हो सकेगा कल को बड़े-बड़े महलों की तैयारी छोटे-छोटे मजदूर वर्गों से ही हुई है और आज तक जी रहे हैं वह भी किसान द्वारा ही दिया गया है लेकिन इनकी दुर्दशा आज के माहौल में इतनी ज्यादा है कि लोग इस वर्ग को छोड़कर आगे के वर्ग में बढ़ना चाहते हैं और मजदूर और किसानी छोड़ कर के अन्य कार्यों में लिप्त हो रहे हैं जैसे दलाली के कार्य हो गए और पढ़ाई लिखाई से संबंधित कार्य में आगे बढ़ के अधिकारी बनने का दिमाग में घर कर गया कि पढ़ लिख कर आगे बढ़े और किसान वर्ग और मजदूर वर्ग से ऊपर उठकर के अधिकारी व कर्मचारी वर्ग में जाएं ताकि जीवन और सरल बने पैसों के दम पर कभी भी जीवन सरल नहीं बन सकता जब तक कि हम मजदूर व किसान वर्ग में घुसकर निर्माण वर्क में और बेहतर विकल्प खोजें किसान वर्ग को बढ़ाने हेतु समाज को आगे आना पड़ेगा और इन्हें प्राथमिकता के तौर पर सहज वह स्थान देना पड़ेगा जिसके लिए यह योग्यता रखते हैं और इस समाज की आवश्यकता भी मान सकते हैं और इस वर्ग में बढ़ोतरी ही विकास का एक रास्ता खुलेगी जो अनंत समय तक बेहतर समाज को बनाने में सहायता करेंगे।
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
jitendra jaiswal j
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
manoj yadav j purv pradhan
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
dr sanjay srivastav
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
ramavtar j je sahab
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
राजेश सिह जी अवर अभियंता
चंदौली के जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में किसानों व कृषि अधिकारियों के बीच हुई समीक्षा बैठक जिसमें उपस्थित रहे सीडीओ चंदौली व डीपीआरओ चंदौली।
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने अपनी समस्या रखी की खेतों में में पहुंच सके पानी का अवशोषण खेतों द्वारा जमीन में तो हो सकता है लेकिन जब नहरे में ही अवशोषित हो जाए तो अपनी नहरे में नहीं जा पाता क्षमता युक्त पानी में से कुछ ना कुछ कटौती हो जाती है वह नहरे के कच्ची होने के कारण है और मरम्मत और सफाई का समय से ना होना भी यह कारण है जिसके लिए बजट का होना आवश्यकता है जबकि नहरो की मरम्मत के लिए सालाना ₹25000 किलोमीटर पर बेहतर है लेकिन यह अब कम हो रहा है और हर बार किसानों का दबाव बढ़ता है दबाव से हम कई तरह से सिस्टम को टेक्निकल हैंड से पानी को पहुंचाने का कार्य करते हैं लेकिन ऐसा संभव हर बार नहीं हो पाएगा और हमारी परियोजनाएं जो सरकार को भेजी जाती हैं वह अगर बेहतर ढंग से प्रस्ताव में लेकर के उनके लिए बजट प्रस्तावित नहीं किया जाएगा तो यह समस्याएं और भी बढ़ती जाएंगे यह कर्मचारियों का सक्षम अधिकारियों का कहना था आला अधिकारी इसके बारे में संज्ञान रखते हैं किसान केवल अपने खेतों तक पानी पहुंचाने का आवश्यकता समझते हैं और यह और भी बहुत जरूरी है कि उनके खेतों तक पानी जाए लेकिन इसके लिए सक्षम परियोजनाओं का पुरा होना जरूरी है जिसमें नहरों के पुनरुद्धार की आवश्यकता है और इसके लिए सक्षम बजट भी आवश्यक है जिसके बारे में वर्तमान सरकार को सोचनी चाहिए और किसानों की बेहतरी के लिए जिसमें सबसे जरूरी पानी है उसके व्यवस्था के लिए नहरों के ऊपर परियोजनाओं को सुरक्षित रूप से संचालित कराना आवश्यक है किसान दिवस के इस अवसर पर सक्षम अधिकारी के साथ सारे चंदौली जिले के किसान यूनियन के नेता वह किसान उपस्थित थे और इस समीक्षा में यह सामने बाहर आया कि नहरों को सुदृढ़ करने के लिए पहले से तैयारी बहुत ही आवश्यकता है जिसमें शासन की जिम्मेदारी अधिकारियों की जिम्मेदारी व स्वयं सरकार के साथ किसानों की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए।
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
सी एच सी के दर्जे वाले अस्पताल की दशा खराब। जमानियां गाजीपुर।
गरीब समाज के लिए एकमात्र सहारा सरकार के द्वारा दी गयी सरकारी सुविधाओं में सरकारी हॉस्पिटल और सरकारी स्कूल एक मात्र साधन है शिक्षा और स्वास्थ्य की जरूरत पुरा करने के लिए लेकिन जब उसी की व्यवस्था अव्यवस्थित हो तो गरीब व्यक्ति के लिए इस समाज में दुर्दशा के अलावा क्या रह जाएगा इसी क्रम में जमानिया के बरूईन गांव मे उपस्थित सी एच सी दर्जा प्राप्त हॉस्पिटल की हालात कुछ ऐसी है कि पता नहीं कुछ वर्षों से वहां के नागरिक अपनी स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था कैसे पूरी करते हैं एक तो इन सरकारी व्यवस्थाओं पर वैसे ही विश्वास नहीं रहता है कि सरकारी कर्मचारी व अधिकारी सही ढंग से कार्य नहीं करते उसमें इन अस्पतालों की दुर्व्यवस्था रहे तो आखिर गरीब व्यक्ति कहां जाए इस अस्पताल में दुर्व्यवस्थाओं के कारण
डॉक्टर के ना रहने की व्यवस्था है ना ठीक से बैठने की व्यवस्था और जांच वगैरह की व्यवस्था तो अति दुर्लभ है इस क्रम में सुधार करके गांव के अथवा आसपास के गरीब लोगों के लिए इसकी सुविधा को दुरुस्त किया जा सकता है लेकिन कब अधिकारियों के कान में भनक पड़ेगी और कब उनकी आंखें इस दुर्व्यवस्था को देखकर इसकी दोस्ती करने के क्रम में आगे बढ़ेंगे फिलहाल के लिए डॉक्टर के आवास के लिए एक्कीस लाख रुपए के बजट से पुराने मकानों को दुरुस्त किया जा रहा है देखते हैं आगे इस क्रम में सरकारी अस्पताल जो सीएचसी दर्जे का है उसे किन-किन सुविधाओं से लैस किया जाता है।
किसान दिवस एक खानापूर्ति
चंदौली जिले के जिलाधिकारी कार्यालय मे हर महीने के तीसरे बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें हर क्षेत्र के किसान भागीदार बनते हैं जिलाधिकारी के अनुपस्थिति से बहुत ही अवस्थित सभाए चलती हैं जिसमें किसान असंतुष्ट होते हैं और खानापूर्ति होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाती और लंबित रहती है जिससे एक ही समस्या कई महीने तक किसानों को बार-बार अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करना पड़ता है लेकिन फिर भी शिकायतों के क्रम में कोई कमी नहीं आती है किसान दिवस के हर अवसर पर दूर दराज से किस आते हैं और किसान यूनियन से संबंधित नेतृत्व करने वाले किसान नेता भी उपस्थित रहते हैं लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं दिखता विवादों से घिरा सारा माहौल दिखता हैऔर सारे किसान विचलित सा नजर आते हैं और अधिकारी डरे सहमे से।
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
HP gas zamania
-मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
xcn pwd chnduli
राशन के कोटे पर हो रहा घटतौली का खेल
मामला यह है कि सरकार द्वारा सरकारी राशन की दुकान पर राशन की तौल पर घटटोली का खेल चल रहा है लेकिन यह संज्ञान ना तो अधिकारी ले रहे हैं नहीं यह संज्ञान राशन लेने वालों को हो रहा है उनको अगर यह संज्ञान हो भी रहा है तो वह चुप्पी मार बैठे हैं कि अगर कोई शिकायत करेंगे तो शायद हमारे राशन की सप्लाई में व्यवधान उत्पन्न हो जाएगा और हमें राशन नहीं मिलेगा लेकिन इस बारे में जानकारी देते हुए यह कहना है कि में वह राशन लेने जाते हैं उस बोरे का वजन 50 से 100 ग्राम है और अगर किसी भी ग्राम सभा में 500 राशन कार्ड है तो दो बोरे लेकर हर व्यक्ति जाता है एक गेहूं का और एक चावल का अगर 100 ग्राम बोरे का वजन है तो 200 ग्राम की कटौती हो रही है और अगर 500 लोग हैं तो 200 ग्राम से लगभग 1 कुंतल की कटौती होती है इस पर ना तो अधिकारी का ध्यान है ना तो राशन लेने वालों का कोटेदार या तो मजे में है या तो अधिकारी के संज्ञान में है मामला है फिर भी इसकी संज्ञान लेने की जरूरत अधिकारी नहीं समझते हैं इस भ्रष्टाचार में गेहूं और चावल के टौल को सोने का टौल ना माना जाता है यह किसी अधिकारी का कहना है यहसोना नहीं है जिसे सही तौला जाए इसमें शिकायत किससे की जाए और इस शिकायत पर कार्यवाही कौन करेगा यह एक सिस्टम पर प्रश्न है और खाने वाले को 100 200 ग्राम से तो फर्क नहीं पड़ता लेकिन इस 100 200 ग्राम की सेंध मारी में लाखों का गबन सामने है और फिर भी किसी को दिखाई नहीं दे रहा और नहीं कोई कार्यवाही हो रही है।
prabhunath dubey j
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
सकलडीहा चंदौली। सकलडीहा तहसील अंतर्गत बलुआ घाट पर निर्मल गंगा में क्षेत्र से निकलने वाला गंदा पानी लगातार गिर रहा है। जबकि मां गंगा को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए आनेको प्रकार के जतन किए जा रहे हैं। वही इस प्रकार से गंगा नदी में गिर रहे नाले के पानी से गंगा स्नान करने आए हुए श्रद्धालुओं में रोस व्याप्त है। जबकि हमारे सनातन धर्म में किसी भी छोटे से लेकर बड़े अनुष्ठान में मां गंगा की पवित्र जल की उपस्थिति अति आवश्यक मानी जाती है। यहां तक कि हमारे विद्वानों का कहना है कि मां गंगा का जल इतना पवित्र है कि किसी कार्य में इनके उपस्थिति मात्र से ही व कार्य शुद्ध और स्वच्छ रहता है। ऐसे श्रद्धा भाव रखने वाले प्रदेश में मां गंगा के साथ इस प्रकार का कृत्य कहीं ना कहीं लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। आपको बताते चले कि मंगलवार को क्षेत्र के कुछ लोग बलुआ घाट पर अस्थि विसर्जन करने के लिए उपस्थित हुए थे। वही क्रिया कर्म संपूर्ण होने के पश्चात जब स्नान करने की बारी आई तो लोग स्नान करने से कतराने लगे। इस संबंध में उपस्थित सुनील सिंह, कौशल पांडेय वगैरा से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि जीस गंगा नदी में हम श्रद्धा पूर्वक पूजन अर्चन करने के साथ अपने घरों को शुद्ध करने के लिए यहां का स्वच्छ जल ले जाया करते थे। आज इस नदी में क्षेत्र के तमाम नालियों का पानी गिर रहा है जिससे हम सभी की भावनाओं को काफी आघात लगा रहा है। ऐसे गंगा नदी में नहाने से अच्छा होगा कि हम अपने घरों पर स्वच्छ जल से स्नान करें। इसी के साथ उपस्थित लोगों ने अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त नाली के पानी पर रोक लगाने की गुहार लगाई है।
राम जानकी मंदिर भी टूटे सड़क के चौडीकारण में l सड़क के चौडीकारण में रामलला भी हुए बेघर
[20:49, 12/22/2023] Shivanand Trani: कोतवाली-सकलडीहा चन्दौली से सैदपुर हाईवे (राजमार्ग ) बनाया जा रहा है जिसमें सकलडीहा बाजार के रोड के अंदर जो भी मन्दिर आ रहे है, उसे तोड़कर रोड में से हटा दिये जा रहे है, जो कि सघन क्षेत्र पुलिस चौकी से लेकर के सकलडीहा पुरानी सरकारी स्वाथ्य केन्द्र तक बहुत सारे मन्दिर सड़क के सड़क निर्माण के दायरे में आ रहे हैं जिसमें राम जानकी मन्दिर बहुत ही प्रसिद्ध बौरहीआ काली माता मन्दिर काली माता , हनुमान मन्दिर बहुत से छोटे बड़े मन्दिर है l
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
karmhari pradhan j
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
rajesh master sahab
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
sandeep master sahab
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
je sahab pwd
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
adhyaksh cwc chandauli
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
sneha j cwc
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
sudama devi college dharav chandauli
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
navin kumar srivastav
मैं अपने सभी ग्रामवासियों क्षेत्र वासियों शहर वासियों और देशवासियों को78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं
mata j jay guru dev
पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा पूर्वांचल राज्य के लिए आंदोलन तेज करेगा - एड पवन कुमार सिंह
सोनभद्र 24 अगस्त दिन
शनिवार को अलग पूर्वाचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक तहसील परिसर रावटसगंज जनपद सोनभद्र में राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप जयसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! राष्ट्रीय महासचिव एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि अलग पूर्वांचल राज्य की आवाज भी उठने लगी है। पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा अलग राज्य के लिए मुहिम तेज करने में जुट गया है। मोर्चा जगह जगह सभाएं ,गोष्ठी जागरूकता यात्रा साइकिल रैली तथा अन्य तरह से कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। सितंबर माह से विंध्याचल मंडल वाराणसी मंडल एवं आजमगढ़ मंडल में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ! राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश पिछड़ता चला जा रहा है। पूर्वांचल को लंबे समय से राज्य बनाने की मांग चल रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार की उपेक्षा के चलते यह मांग पूरी नहीं हुई। इसके लिए गोरखपुर से लेकर इलाहाबाद तक आंदोलन होगा। बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी जनपदों में पूर्वांचल राज्य के लिए लोगाें को जागरूक किया जाएगा। पृथक पूर्वांचल राज्य के गठन से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी। इससे निचले स्तर के लोगों को ज्यादा लाभ होगा। बड़ा प्रदेश होने के कारण कई जिलों में विकास कार्य सही तरीके से नहीं हो पा रहे हैं। विकास के मामले में पूर्वांचल काफी पिछड़ गया है। पृथक पूर्वांचल के गठन से पूर्वांचल में विकास की गति तेज होगी। जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश चौबे उर्फ राजू चौबे ने कहा कि पूर्वांचल बनने पर अगर वाराणसी को राजधानी बनाया गया तो लोगों को लंबी दूरी तय कर लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। पूर्वांचल के गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, चंदौली आदि जिले काफी पिछड़े हुए हैं। पूर्वांचल बनने तथा वाराणसी राजधानी होने से इन जिलों में होने वाले विकास कार्यों की
मानिटरिंग भी हो सकेगी। जनपद सोनभद्र के सभी औद्योगिक कारखाने में स्थानीय युवाओं की सत प्रतिसत भागीदारी सुनिश्चित किया जाए !
बैठक का संचालन सन्तोष चतुर्वेदी ने किया ! इस अवसर पर काकू सिंह, सुरेश सिंह कुशवाहा एड, भानु प्रताप चौहान एड, अशोक कुमार कनौजिया ललित चौबे, अशोक सिंह आदि लोग उपस्थित थे !