Friday, February 18, 2022
*नाली जाम होने से जनता है परेशान*
सकलडीहा। चनिया बाजार धानापुर रोड की तरफ जाने वाले रास्ते के साइड की नाली ध्वस्त हो चुकी है जिसकी साफ सफाई ना होने के कारण वहां के दुकानदारों को और आने जाने वाले खरीदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नाली का पानी इतना ज्यादा बदबूदार है कि लोग वहां खड़ा होकर सामान लेने से ग्राहक कतरा रहे हैं दुकानदारों ने कई बार अधिकारियों से इसकी सफाई की गुहार लगाई लेकिन आज तक इस की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई जिसके कारण वहां के व्यापारी में रोष व्याप्त है व्यापारियों का कहना है कि सरकार द्वारा इतनी मोटी मोटी रकम नाली मरम्मत साफ सफाई वह रोड मरम्मत के नाम पर दे दी जाती है परंतु इस पैसे का ठेकेदार और अधिकारी गण बंदरबांट करके चंद पैसों वाला ही कार्य करते हैं जिसके कारण नालिया ध्वस्त हो जाती हैं और सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं रहती है इन सब में परेशानी जनता और दुकानदारों को ही होती है व्यापारी ने गुहार लगाया है के अधिकारी गण हमारी बातों का संज्ञान लेते हुए नाली मरम्मत व सफाई व्यवस्था और तुरंत दुरुस्त कराने कष्ट करें ताकि हम व्यापारियों को रोजी रोटी में कोई परेशानी ना हो सके।
Friday, January 28, 2022
बिजली कर्मियों की जबरदस्ती
[सकलडीहा। आज दिनांक 28 जनवरी को सकलडीहा में एक बिजली कनेक्शन ऑनलाइन किया गया जिसका भुगतान भी ऑनलाइन जमा कर दिया गया सूचना भी दी गई कि बिजली कनेक्शन ले लिया गया है कृपया बिजली कनेक्शन को चालू करा दिया जाए आज दोपहर 12:00 बजे बिजली कर्मचारी भी आया उसने तार जोड़ दिया और जुड़ाई 500 से 600 मांगा जिसको अदा न करने पर दोबारा बिजली काट दिया गया जेई महोदय को फोन किया गया तो उन्होंने व्यस्तता बताई एसएस ओ महोदय से कहा गया तो उन्होंने कार्रवाई करने का भरोसा दिया XCN साहब को भी सूचित कर दिया गया लेकिन अभी तक उन कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही बिजली तार दोबारा जोड़ा गया इन्हीं लोगों की वजह से यह कर्मचारी बेलगाम होते जा रहे हैं और भ्रष्टाचारियों का मन बढ रहा है और जनता को लगता है पूरा विभाग ही भ्रष्ट है और भुगतना जनता को पड़ता है।और अधिकारियों के सुस्त रवैया से बिजली विभाग जनता से वसूली कारण बन रहा है।
धानापुर चंदौली। थाना धानापुर में कोविड का तीसरा बूस्टर डोज़।
जहां चुनाव को लेकर प्रसासन तैयारियों में लगी हुई है और चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की चुनौती है वही एक चुनौती कोविड भी है और इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है। चुनाव और कोविड से लड़ने को प्रशासन बिल्कुल सतर्क है और थाने के अंदर कोविड के दूसरे डोज़ के बाद अब तीसरा डोज़ भी लगने लगा है। धानापुर सामुदायिक केंद्र पी.एच. सी. से सोनम और सोनू से इस कार्य को करने का कार्य भार संभाला और थाने के अंतर्गत जिनको जिस डोज़ की आवश्यकता थी उनलोगों को वो डोज़ दिया गया। थानाप्रभारी श्री सत्येन्द्र विक्रम सिंह ने इनके कार्यों को सराहा।
Thursday, January 27, 2022
बरठी सकलडीहा में 50 वर्ष के बुजुर्ग की बोगा टाली के धक्के से मौत।
बोगा ट्रैक्टर से दबकर 50 वर्षीय लाल बिहारी राम की मौत हो गयी सैयदराजा सकलडीहा मार्ग पर धड़ल्ले से चल रहे बालू लदे आवागमन के कारण यह दुर्घटना घटी ओवरलोड बालू से लदे ये वाहन लगातार सड़कों पर फराटे मार से नजर आते हैं या बुगा डाली 600 गज के होते हैं जो अवैध रूप से भी मानक के अनुरूप नहीं होती यह वह लोड गाड़ियों में इनकी हिंदी होती है लेकिन कुछ बाहुबलियों वह कुछ राजनीतिक लोगों के आय का साधन है जिसमें सभी प्रशासन की मिलीभगत नजर आती है ऐसे ओवरलोड वाहनों के लिए हमारी सड़कें भी काफी नहीं है लेकिन फिर भी जबरन इस पर यह ओवरलोड ट्रक व टालिया जलाई जाती है जिससे आए दिन सड़क क्षतिग्रस्त होती है और आए दिन दुर्घटनाओं को भी दावत मिलता रहता है इसमें इस क्रम में यह दुर्घटना भी उस परिवार के लिए कितना पीड़ादायक है जो मजदूर वर्ग से आता है मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन नील लोगों के आक्रोश को शांत किया वह मौके पर पहुंचकर सकलडीहा उप जिलाधिकारी ने मुआवजा देने की घोषणा की और बोगा गाड़ियां ना चलने देने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया लेकिन तब तक अवैधानिक तरीके से गाड़ियों का संचालन होगा और सड़कों की जर्जर स्थिति यह कहती है कि हमारे क्षेत्र में सुरक्षित वाहन संचालन का विकास नहीं हुआ है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं और लोगों को जान से भी हद होने की नौबत आ जाती है आखिर कब तक इन दुर्घटनाओं का दर्द हमारा क्षेत्र क्षैत्र झेलता रहेगा और किसी मजदूर व किसान की परिवार को विडंबना हूं का सामना करना पड़ता रहेगा। इसका जवाब किसी अधिकारी के पास नहीं है।
Wednesday, January 26, 2022
दुर्घटना में घायल सलमान की इलाज के दौरान हुई मौत*
धानापुर। विगत शुक्रवार को देर शाम हुई ट्रैक्टर और ऑटो के टक्कर में घायल सलमान की बीती रात मौत हो गयी। जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था। ज्ञात हो कि अवही धानापुर मुख्य मार्ग पर (सुढिया पर) गांव के पास शुक्रवार की देर शाम लगभग 7 बजे अवही से धनापुर की तरफ आ रही ऑटो को पुआल लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो पलट गई, ऑटो में महिला सहित कुल आधा दर्जन लोग सवार थे। जिसमें सलमान 22 साल को सर में गंभीर चोट आई। घायल सलमान को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल का इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में कई दिनों से चल रहा था लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गया और उसकी मौत हो गयी। ज्ञात हो कि उसके पिता का एक वर्ष पूर्व ही अचानक निधन हो गया था परिवार का सबसे बड़ा पुत्र होने के कारण इसकी जिम्मेदारी बढ़ गयी थी। परिवार सलमान पर निर्भर हो रहा था लेकिन गरीब परिवार पर एक और आफत आ गिरी। परिजनों का रो रो कर जहां बुरा हाल है वहीं गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
Subscribe to:
Posts (Atom)
अवैध खनन के खिलाफ सरकार सख्त फिर भी सकलडीहा क्षेत्र में हो रहे हैं अवैध खनन।
सरकार मे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश पर अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है हर तरफ धरपकड़ जारी है लेकिन सकलडीहा के ...

-
न्यूज़//चन्दौली//सकलडीहा// दिनांक 13 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे ग्राम सभा टिमिलपुर (सकलडीहा अंबेडकर नगर) जिला चंदौली ...
-
स्वच्छ पेयजल की समस्या आज पूरे भारत में पैर पसार रही है और स्वच्छता की कमी लोगों के जनजीवन को गंभीर रोगों के हवाले कर रहे हैं इस...
-
(हिन्दुस्तान न्यूज सम्पादक प्रवीन श्रीवास्तव ) आज दिनांक १०जून को राजा सुहेलदेव के विजय दिवस के अवसर पर...