ताजा खबर
भूख हड़ताल पर बैठे शामू चौहान की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्तीगोरारी गांव के ग्रामीण 16 जनवरी से190 घरों के 1200 लोगों के द्वारा प्रयोग की जा रही बंद किये गए गली को खोलने, आने जाने के लिए मार्ग और पानी निकलने की समुचित ब्यवस्थ के लिए संघर्षत है। गोरारी गांव के लोग शरणार्थी का जीवन जीने को मजबूर है।प्रशासन से इस मांग को लेकर पीड़ित लगातार बिछियां धरने स्थल पर बैठे हुए है। इस कड़ी में 19 अप्रैल से क्रमशः शामू चौहान, खिचडू चौहान,छबिनाथ चौहान, मीरा देवी भूख हड़ताल पर बैठे हुवे है। आज शामू चौहान की हालत गंभीर हो गयी। बकौल चिकिस्तक टीम के डॉक्टर प्रेम नारायण उपाध्याय, पी एच सी चन्दौली के अनुसार शामू की बीपी 50 से नीचे हो गयी है, उनको तुरन्त हासिप्टलाइज करना होगा,आनन- फानन में तुरन्त जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। उनको लगातार पानी की बोतल चढ़ रही है। इस हालत में भी शामू चौहान,उम्र 70 अपने मांग पर डटे हुवे है।उन्होंने ने कहा कि जब तक आने जाने का मार्ग और पानी निकलने की समुचित ब्यवस्था नही होगी तब तक अन्न ग्रहण नही करूंगा,चाहे जान भले चली जाय। भूख हड़ताल पर बैठी मीरा देवी ने कहा कि हमलोग अंतिम सांस तक अपनी मांग को लेकर लड़ेंगे। गोरारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष और बी के यू टिकैत के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा। 113 दिन बीत जाने के बाद भी समस्या ज्यूँ की त्यू बनी हुई है।अगर प्रशासनिक अमला बातचीत कर,मामले को निपटाने का प्रयास नही करेगा तो संघर्ष मोर्चा सरकारी कार्यालयों और आवासों को घेरने का काम करेगा। चाहे लोगों को इसके लिए जेल ही क्यों न जाना पड़े। मोर्चे के पास सारे विकल्प खुले हुवे है। धरने स्थल पर बी के यू टिकैत के सदर अध्यक्ष कन्हैया, ब्लाक अध्यक्ष प्रभाकर मैर्या, कोषाध्यक्ष खिचडू चौहान,प्रचार मंत्री ओमबीर सिंह, सुशीला देवी, लक्षिमन चौहान,शशिकांत चौहान आदि आदि उपस्थित रहे।

भूख हड़ताल पर बैठे शामू चौहान की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्तीगोरारी गांव के ग्रामीण 16 जनवरी से190 घरों के 1200 लोगों के द्वारा प्रयोग की जा रही बंद किये गए गली को खोलने, आने जाने के लिए मार्ग और पानी निकलने की समुचित ब्यवस्थ के लिए संघर्षत है। गोरारी गांव के लोग शरणार्थी का जीवन जीने को मजबूर है।प्रशासन से इस मांग को लेकर पीड़ित लगातार बिछियां धरने स्थल पर बैठे हुए है। इस कड़ी में 19 अप्रैल से क्रमशः शामू चौहान, खिचडू चौहान,छबिनाथ चौहान, मीरा देवी भूख हड़ताल पर बैठे हुवे है। आज शामू चौहान की हालत गंभीर हो गयी। बकौल चिकिस्तक टीम के डॉक्टर प्रेम नारायण उपाध्याय, पी एच सी चन्दौली के अनुसार शामू की बीपी 50 से नीचे हो गयी है, उनको तुरन्त हासिप्टलाइज करना होगा,आनन- फानन में तुरन्त जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। उनको लगातार पानी की बोतल चढ़ रही है। इस हालत में भी शामू चौहान,उम्र 70 अपने मांग पर डटे हुवे है।उन्होंने ने कहा कि जब तक आने जाने का मार्ग और पानी निकलने की समुचित ब्यवस्था नही होगी तब तक अन्न ग्रहण नही करूंगा,चाहे जान भले चली जाय। भूख हड़ताल पर बैठी मीरा देवी ने कहा कि हमलोग अंतिम सांस तक अपनी मांग को लेकर लड़ेंगे। गोरारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष और बी के यू टिकैत के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा। 113 दिन बीत जाने के बाद भी समस्या ज्यूँ की त्यू बनी हुई है।अगर प्रशासनिक अमला बातचीत कर,मामले को निपटाने का प्रयास नही करेगा तो संघर्ष मोर्चा सरकारी कार्यालयों और आवासों को घेरने का काम करेगा। चाहे लोगों को इसके लिए जेल ही क्यों न जाना पड़े। मोर्चे के पास सारे विकल्प खुले हुवे है। धरने स्थल पर बी के यू टिकैत के सदर अध्यक्ष कन्हैया, ब्लाक अध्यक्ष प्रभाकर मैर्या, कोषाध्यक्ष खिचडू चौहान,प्रचार मंत्री ओमबीर सिंह, सुशीला देवी, लक्षिमन चौहान,शशिकांत चौहान आदि आदि उपस्थित रहे।

वन रैंक वन पेंशन को लेकर चन्दौली के भूतपूर्व सैनिकों ने भरी हुंकार<br>20 जनवरी से जंतर मंतर दिल्ली में चल रहे वैन रैंक वन पेंशन धरने को समर्थन देने के लिए चन्दौली जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाप जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को ज्ञापन सौंपा। वेटरन्स के जिला अध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कई बार आदेश देने के बावजूद सरकार पैसे का भुगतान नहीं कर रही,साथ मे वन रैंक वन पेंशन में कई विसंगतियां भी है।जिसमे जवानों और जे सी वो रैंक के साथ भेदभाव किया गया है । वेटरन्स के प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा रिवाइज वन रैंक वन पेंशन में जवानों-जे सी वो के अनुपात में ज्यादा लाभ अधिकारियों को दिया गया है। केलकुलेशन एक समान होनी चाहिए,पर ऐसा न होकर अलग-अलग केलकुलेशन रखा गया है।जो ब्यावाहारिक नही है। ये जवानों और जे सी वो के साथ भेदभाव और धोखा है। अगर वेटरन्स की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन जिले स्तर पर शुरू होगा। वेटरन्स के जिला उपाध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा कि जवानों ,जे सी ओ और अधिकारियों की मूल वेतन अलग अलग है, जिसके आधार पर आलरेडी अधिकारियों को लाभ मिलता है, पर कलकुलेशन एक समान होना चाहिए,पर इस रिवाइज पेंशन में कलकुलेशन अधिकारियों पर अलग और जवान- जे सी वो पर अलग है। इस रिवाइज पेंशन से भेदभाव प्रकट होता है,जो हम जवानों- जे सी ओ को स्वीकार्य नही है।इस अवसर पर पंचासो की संख्या में भूतपूर्व सैनिक जिला कार्यालय पर क्रमशःकैप्टन विजय नारायण सिंह,सूबेदार डी एस उपाध्याय, सूबेदार मणि देव चतुर्वेदी(फौजी), हवलदार राजेश्वर सिंह, हवलदार बीपी यादव,नायक भुवनेश्वर सिंह, सिपाही मनीष यादव, सूबेदार एस एन गुप्ता,सूबेदार मेजर गामा शेख, सूबेदार फिरोज खान,मोहम्मद अलीम,नायब सूबेदार कमलेश कुमार,कैप्टन एनके सिंह,नायक नसीम अहमद आदि आदि उपस्थित रहे।

वन रैंक वन पेंशन को लेकर चन्दौली के भूतपूर्व सैनिकों ने भरी हुंकार
20 जनवरी से जंतर मंतर दिल्ली में चल रहे वैन रैंक वन पेंशन धरने को समर्थन देने के लिए चन्दौली जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाप जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को ज्ञापन सौंपा। वेटरन्स के जिला अध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कई बार आदेश देने के बावजूद सरकार पैसे का भुगतान नहीं कर रही,साथ मे वन रैंक वन पेंशन में कई विसंगतियां भी है।जिसमे जवानों और जे सी वो रैंक के साथ भेदभाव किया गया है । वेटरन्स के प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा रिवाइज वन रैंक वन पेंशन में जवानों-जे सी वो के अनुपात में ज्यादा लाभ अधिकारियों को दिया गया है। केलकुलेशन एक समान होनी चाहिए,पर ऐसा न होकर अलग-अलग केलकुलेशन रखा गया है।जो ब्यावाहारिक नही है। ये जवानों और जे सी वो के साथ भेदभाव और धोखा है। अगर वेटरन्स की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन जिले स्तर पर शुरू होगा। वेटरन्स के जिला उपाध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा कि जवानों ,जे सी ओ और अधिकारियों की मूल वेतन अलग अलग है, जिसके आधार पर आलरेडी अधिकारियों को लाभ मिलता है, पर कलकुलेशन एक समान होना चाहिए,पर इस रिवाइज पेंशन में कलकुलेशन अधिकारियों पर अलग और जवान- जे सी वो पर अलग है। इस रिवाइज पेंशन से भेदभाव प्रकट होता है,जो हम जवानों- जे सी ओ को स्वीकार्य नही है।इस अवसर पर पंचासो की संख्या में भूतपूर्व सैनिक जिला कार्यालय पर क्रमशःकैप्टन विजय नारायण सिंह,सूबेदार डी एस उपाध्याय, सूबेदार मणि देव चतुर्वेदी(फौजी), हवलदार राजेश्वर सिंह, हवलदार बीपी यादव,नायक भुवनेश्वर सिंह, सिपाही मनीष यादव, सूबेदार एस एन गुप्ता,सूबेदार मेजर गामा शेख, सूबेदार फिरोज खान,मोहम्मद अलीम,नायब सूबेदार कमलेश कुमार,कैप्टन एनके सिंह,नायक नसीम अहमद आदि आदि उपस्थित रहे।

9 दिन से आमरण अनशन पर बैठे भाकियू टिकैत के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी की हालत गंभीर,जिला हॉस्पिटल में भर्तीगोरारी के 190 घरों के आने जाने और पानी निकासी की समुचित ब्यवस्था के प्रकरण को लेकर 01 मई से आमरण अनशन पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी की हालत गम्भीर हो गयी है। आज मेडिकल टीम ने निरीक्षण किया तो बीपी 95/155 हो गयी है। डॉक्टरों ने हास्पिटलाइज करने को कहा। भूख हड़ताल पर बैठे मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि जो भी ट्रीटमेंट होगा,धरने स्थल पर होगा। जब तक 133 B अप्लाई नही किया जाता।एक बूंद पानी और अन्न जल ग्रहण नही करेंगे, चाहे जान ही क्यों न चली जाए।धरने स्थल पर विधायक रमेश जायसवाल पहुंचे। जिलाधिकारी से वार्ता हुई। चुनाव बाद 15 तारीख को समस्या का समाधान करने को कहा।विधायक जी ने कहा कि आपलोगों की मांग जायज है। साथ मे ब्लाक प्रमुख चंदौली भी थे। विधायक की टीम लागभग 45 मिनट धरने स्थल पर रही। जिलाधिकारी और विधायक के आस्वासन पर मणि देव चतुर्वेदी हास्पिटलाइज हो गए है। वार्ड नम्बर 3,बेड संख्या-06 पर इलाज चल रहा है। जिलाध्यक्ष संतीश सिंह चौहान ने कहा कि अगर हमारे प्रवक्ता को कुछ हुवा तो प्रशासन को गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। समस्या का समाधान दिए हुए तिथि तक हो जाना चाहिए। मौके पर सदर अध्यक्ष कन्हैया,ब्लाक अध्यक्ष प्रभाकर मैर्या, ब्लाक अध्यक्षबरहनी जीउत,कोशाध्यक्ष खिचडू चौहान, अखिल भारतीय किसान महासभा किस्मत यादव, जवाहर विश्वकर्मा, राजीव मैर्या, प्रचार मंत्री ओमबीर सिंह और गोरारी के पचासों लोग मौजूद रहे।अभी भी धरना जारी है ।धरने पर शामू चौहान,खिचडू चौहान,सुशीला देवी,मीरा देवी बैठी हुई है।

9 दिन से आमरण अनशन पर बैठे भाकियू टिकैत के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी की हालत गंभीर,जिला हॉस्पिटल में भर्तीगोरारी के 190 घरों के आने जाने और पानी निकासी की समुचित ब्यवस्था के प्रकरण को लेकर 01 मई से आमरण अनशन पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी की हालत गम्भीर हो गयी है। आज मेडिकल टीम ने निरीक्षण किया तो बीपी 95/155 हो गयी है। डॉक्टरों ने हास्पिटलाइज करने को कहा। भूख हड़ताल पर बैठे मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि जो भी ट्रीटमेंट होगा,धरने स्थल पर होगा। जब तक 133 B अप्लाई नही किया जाता।एक बूंद पानी और अन्न जल ग्रहण नही करेंगे, चाहे जान ही क्यों न चली जाए।धरने स्थल पर विधायक रमेश जायसवाल पहुंचे। जिलाधिकारी से वार्ता हुई। चुनाव बाद 15 तारीख को समस्या का समाधान करने को कहा।विधायक जी ने कहा कि आपलोगों की मांग जायज है। साथ मे ब्लाक प्रमुख चंदौली भी थे। विधायक की टीम लागभग 45 मिनट धरने स्थल पर रही। जिलाधिकारी और विधायक के आस्वासन पर मणि देव चतुर्वेदी हास्पिटलाइज हो गए है। वार्ड नम्बर 3,बेड संख्या-06 पर इलाज चल रहा है। जिलाध्यक्ष संतीश सिंह चौहान ने कहा कि अगर हमारे प्रवक्ता को कुछ हुवा तो प्रशासन को गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। समस्या का समाधान दिए हुए तिथि तक हो जाना चाहिए। मौके पर सदर अध्यक्ष कन्हैया,ब्लाक अध्यक्ष प्रभाकर मैर्या, ब्लाक अध्यक्षबरहनी जीउत,कोशाध्यक्ष खिचडू चौहान, अखिल भारतीय किसान महासभा किस्मत यादव, जवाहर विश्वकर्मा, राजीव मैर्या, प्रचार मंत्री ओमबीर सिंह और गोरारी के पचासों लोग मौजूद रहे।अभी भी धरना जारी है ।धरने पर शामू चौहान,खिचडू चौहान,सुशीला देवी,मीरा देवी बैठी हुई है।

Category: क्राइम

It seems we can't find what you're looking for.