
धानापुर ब्लॉक के बिशुनपुरा गांव में सड़कों की स्थिति बहुत ही दयनीय है और धानापुर डेढावल मार्ग से प्रेमाश्रय गूरेहू के नहर की पुलिया अति जर्जर अवस्था में है कई बार अधिकारियों के संज्ञान में यह बात डाली जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।वही कुछ नवीन मार्गों की मांग को लेकर भारतीय किसान मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष मनमन सिंह आला अधिकारी यों को 10 फरवरी से पहले का अल्टीमेटम देते हुए कि यदि 10 फरवरी से पहले जन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जरजर पुलिया नवीन मार्गों के लिए मांगों को मान लिया जाए तो उचित होगा अन्यथा 10 फरवरी किशुनपुर ग्राम सभा के पंचायत घर पर धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे संभावित धरना 10 फरवरी को अनिश्चितकालीन होगा जब तक कि जनसमस्याओं को ध्यान में रखते हुए जर्जर पुलिया नवीन मार्गो इत्यादि जो जनहित के लिए मांगी जा रही हैं उन्हें सरकार और सरकार के विभाग जिलाधिकारी संज्ञान ले और इन समस्याओं को दूर करने हेतु मांगों को सुनिश्चित कर उस पर कार्यवाही सुनिश्चित करें नहीं तो यह धरना अनिश्चित काल के लिए जारी कर दिया जाएगा और किसी घटना दुर्घटना की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस चेतावनी के साथ किसान नेता मनमन सिंह उर्फ मिथिलेश जी जिला प्रशासन को अपने पत्र द्वारा जानकारी प्राप्त करा चुके हैं और उनकी तैयारी पूरी संभावित है कि वह 10 फरवरी को जनहित के लिए जन समस्याओं के निदान के लिए धरने के लिए बाध्य रहेंगे