
आज दिनांक 2 फरवरी 2023 को
जमानिया क्षेत्र के लटिया गांव में लटिया महोत्सव का आयोजन किया गया किया गया महोत्सव में प्रमुख रूप से उत्तर कोरिया से मुख्य अतिथि भी उपस्थित हुए और अतिथियों के क्रम में बड़े-बड़े समाजसेवी व प्रोफेसर इत्यादि भी उपस्थित रहे लटिया महोत्सव महात्मा बुद्ध के ज्ञान ध्यान व शिक्षा के क्रम में समाज में लोगों के अंदर प्रेम व सदभाव वह एक दूसरे की सहायता हेतु प्रेरणा पहुंचाने व ज्ञान के क्रम में वृद्धि करने और एक दूसरे के अंदर अहिंसा का भाव जगाने वह एक दूसरे की सेवा व सहायता को प्रेरित करने वाला महोत्सव है जिसमें बौद्ध धर्म के प्रचार के रूप में जीवन में जीव के प्रति दया प्रेम व करूणा के भाव को मानव के जीवन में उत्पन्न करना है इन तीन भाव से मनुष्य अपने जीवन के कष्ट को कम व समाप्त कर सकता है समाप्त कर सकता है और इन तीन सिद्धांतों पर चलकर वह मध्यम मार्ग बनाकर मनुष्य आपस में क्लेश घृणा समाप्त कर प्रेम दया और करुणा का भाव जगा कर स्वयं को बुद्ध बनाकर समाज में परम पद की प्राप्ति कर मोक्ष की तरफ जा सकता है बुद्ध के इन सिद्धांतों को मनुष्य अपने जीवन में अपनाकर स्वयं को इस परम सत्ता के आनंद से जोड़कर इसका फायदा ले सकता है महात्मा बुद्ध के अष्टांग नियम वह मध्यम मार्ग वह करुणा प्रेम और दया का सिद्धांत ही जीवन को सरल व शुद्ध बनाकर मनुष्य के जीवन के कष्टों को कम अथवा समाप्त भी कर सकता है और वह भय घृणा दुष्भाव से बच सकता है
लटिया महोत्सव सभी बौद्ध के अनुयायियों द्वारा यही भाव जगाता जाने की प्रतिज्ञा ली गयी यह महोत्सव मनुष्य के जीवन में प्रेम प्रकाश फैलाने का माध्यम की तरफ संकेत करता है।