
किसानों के नेतृत्व में दिन-रात कार्य कर रहे भारतीय किसान मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष मनमन सिंह उर्फ मिथिलेश कुमार सिंह आवाजापुर के निवासी हैं और प्रतिदिन किसानों के लिए चिंतनीय रहते हैं और आम आदमी की समस्याओं को लेकर सरकार के सिस्टम को सुधारने व बदलने के लिए संघर्षरत रहते हैं इसी क्रम में वह आज सैयदराजा के तरफ नहरों व माइनरो व लघुडाल छोटी नहर के निरीक्षण करने निकले जिसमें सेयदराजा के एक नहर के पुल के दोनों तरफ बाउंड्री गायब दिखाई दी और नहरों की साफ सफाई में भी कमी दिखी वही सैयदराजा क्षेत्र के कैमूर ग्राम की तरफ से निकली छोटी नहर लघु दाल के लीकेज होने के कारण वहां आसपास के खेतों में पानी जा रहा है और कुछ घरों में भी पानी जा रहा है जिस के संदर्भ में संबंधित एसडीओ भी निरीक्षण पर आए हुए थे और उनकी टीम भी उपस्थित थी जिनको समस्या से अवगत कराते हुए मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ मनमन सिंह ने जल्द से जल्द मरम्मत कराकर के किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए कहा और आसपास के घरों में भी पानी ना जाए इसके लिए तत्काल प्रभाव से कार्य कर उन्हें भी राहत दिया जाए जिसके वजह से किसानों के खेतों में पानी जा रहा है और आम आदमी के घरों में भी पानी जा रहा है जिसके लिए लघु दाल की मरम्मत त्वरित करनी जरूरी है और उन्होंने बताया कि किसानों की छोटी से छोटी समस्याओं को अगर ध्यान नहीं दिया जाएगा तो भविष्य में बड़ी समस्याएं का रूप ले सकती हैं इसलिए मैं संकल्पबद्ध हूं कि किसानों सारी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए सरकार वह प्रशासन अगर इस बात को समझ कर समस्याओं को निरंतर दूर करती रही तो ठीक है नहीं तो वह हर संघर्ष के लिए प्रतिदिन वह हर समय तैयार हैं और जरूरत पड़ने पर किसानों के लिए वह धरना देते रहेंगे और कठिन संघर्ष कर किसानों का हक दिलाते रहेंगे।