
विकास मिश्रा पुत्र प्रदीप मिश्रा ग्राम गजधरा चंदौली के निवासी की बहन की शादी के दौरान निमंत्रण कार्ड वितरित करते हिंदुस्तान न्यूज़ के सामने वार्ता हुई उनसे पूछा गया कि वे निमंत्रण के साथ एक पौधा वितरण कर रहे हैं हर व्यक्ति को और सकलडीहा में यह अपने भाई डॉक्टर मनीष पांडे को निमंत्रण कार्ड देने के बाद एक पौधा भी भेट करते हैं तो इन के उद्देश्य की क्या पूर्ति होती है यह अपने संदेश के विषय बताते हैं कि मिठाई और गिफ्ट के साथ निमंत्रण दिए जाते हैं मिठाई और गिफ्ट खत्म हो जाते हैं लेकिन यह पेड़ जो है एक दिन बड़ा होगा फल देगा छाया दे सकता है और जो देता है वह सबसे बड़ा है अक्सीजन जो लोगों को जीवन देता है इस उद्देश्य के साथ उन्होंने यह पहल की निमंत्रण कार्ड के साथ एक पौधा वितरण किया जाए जो हमारे भविष्य को सुरक्षित करता है इसलिए उनका विचार सुनकर ऐसा लगा कि यह मैसेज समाज में फैलाना चाहिए ताकि यह परंपरा बन जाए और लोग पर्यावरण के क्रम में ऐसी विचारधाराएं रख कर के इस विचारधारा को एक परंपरा का रूप दे सके ताकि हमारा भविष्य भी इस परंपरा को निभाए और पेड़ों को लगा कर के अपने पर्यावरण को बचाने के लिए यह सोच रखे और आगे के लिए एक पंथ प्रदर्शन तैयार करें और समाज को एक अच्छा और स्वस्थ जीवन देने का संकल्प वद्ध कार्य करें।