



मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत 60 जोड़ों ने फेरे लिये सकलडीहा ब्लाक के अंतर्गत कृष्णा लान में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 62 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन था जिसमें हिंदू विवाह नियम के अनुसार 60जोडे वह मुस्लिम विवाह के 2जोड़े रजिस्टर्ड किए गए थे उपस्थिति में 60 जोड़ों ने फेरे लिए इसके तहत कन्या को ₹35000 कन्यादान के रूप में वह सामग्री इत्यादि प्रदान किए जाते हैं सरकार की तरफ से खानपान की व्यवस्था वह दूल्हा दुल्हन के लिए उपहार इत्यादि निश्चित रहते हैं वह आगंतुक लोग दूल्हा-दुल्हन को उपहार भी दे सकते हैं इस क्रम में वहां उपस्थित अधिकारी के रूप में खंड विकास अधिकारी वह सहायक अधिकारी एवं सकलडीहा सीओ व मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे उसके साथ सहायक कर्मचारी सफाई कर्मी और अन्य कर्मचारी पूरी सेवा भावना से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करते हुए उपस्थित रहे। सकलडीहा गायत्री परिवार उपस्थित होकर कर्मकांड के सभी नियमों का पालन कराया और दहेज प्रथा के इस दौर में सरकार द्वारा यह बहुत बड़ी मुहिम और समाज के लिए एक संदेश साबित है की बिना दहेज के दबाव में लोग सामूहिक शादी कर शादी के खर्चों से कन्या के परिवार वालों को राहत देकर व उसमें शामिल होकर समाज को संदेश देने का प्रयास कर रहे थे कि कमजोर वर्ग के लिए सरकार सदैव साथ है और अगर समाज में लोग बिना लेनदेन के शादी को सामाजिक आधार दे सके तो यह दहेज के मौके एक करारा चोट मारने जैसा होगा।