
कई सालों से नौगढ़ ब्लाक के नौगड़ ब्लॉक के लौवहारी कला के राजस्व गांव लतमरवा में पीने के पानी का संकट समस्या के निवारण के लिए मिले मनमन सिंह जल निगम विभाग के एक्स सी एन से। वहां पर लगभग 100 घरों से ज्यादा परिवार पीने वाले पानी की कमी से कई सालों से जूझ रहा है उस परिवार के कुछ सदस्यों से मुलाकात करके मनमन सिंह ने उनका हाल जाना और रविवार को उनसे मिलने नवगढ़ के लिए भी जाने की बात कर रहे हैं और उनके बीच जाकर उन्हें आश्वासन देकर क्यों उनको जल्द से जल्द पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा किसान यूनियन उनके हर समस्या को दूर करने के लिए संकल्प बद्ध है जिसके लिए जल निगम के आला अधिकारियों से मिलकर पत्रक दिया और कहा कि जल्द से जल्द अगर समस्या का निवारण नहीं होता है तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और किसी प्रकार की छति के लिए वह उत्तरदायित्व नहीं होंगे क्योंकि जल ही जीवन है और यह सब का अधिकार है यह पीने योग्य पानी सरकार को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संकल्पित होना चाहिए और जल्द पीने का पानी पहुंचा कर उन्हें जल्द संकट से दूर करना चाहिए मनमन सिंह ने हिंदुस्तान न्यूज़ पोर्टल के संपादक प्रवीन श्रीवास्तव से मिलकर या बात बताई की इंसान के जीवन में अन्य जल का बहुत ही महत्व है और यह जीवन का आधार है अगर यह सूही तरीके से इंसान को न मिलेगा तो इंसान अपनी तरक्की की ओर अग्रसर नहीं हो सकता इसलिए किसी क्षेत्र में अगर ऐसी समस्याओं का संज्ञान होता है तो वह किसान यूनियन की तरफ से स्वयं उस समस्या को दूर करने के लिए आंदोलन व धरने करते रहेंगे और जब तक समस्या दूर नहीं होती है तब तक वह इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे जब तक कि सफलता नहीं मिल जाती।