
आज सकलडीहा में किसान नेता मनमन सिंह टिमिलपुर ग्राम सभा में कई वर्षों से लटक रहे 11000 बोल्ट के तारों को बदलने अथवा मरम्मत करने की गुजारिश की इसी क्रम में आवाजापुर ग्राम सभा में 250 केवीएस के जर्जर तारों को भी बदलने की मांग की जिसकी वजह से आए दिन अप्रिय घटनाएं हो रही हैं इस संबंध में सकलडीहा विद्युत विभाग एक्सीएन को पत्र लिखकर यह जानकारी देते हुए कहा कि अगर हफ्ते भर में या समस्याएं दूर नहीं होती हैं तो मजबूरन उन्हें इस समस्या को दूर करने हेतु धरना पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा विद्युत विभाग में जर्जर तारों को लेकर आए दिन यह समस्याएं बनी रहती हैं और अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए योजनाओं के अंतर्गत कार्य करना पड़ता है लेकिन जहां पर जान जोखिम हो वहां पर अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देश होना व आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए इसलिए मनमोहन सिंह ने सकलडीहा एक्शीएन को पत्र लिखकर यह जानकारी दी कि जर्जर तार व जर्जर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लोगों के जानकी रक्षा करें नहीं तो किसान यूनियन धरने पर बैठने के लिए बाध्य हो जाएगा इस बात का पत्रक सकलडीहा एक्सईएन विद्युत विभाग पत्र को दिया और सकलडीहा एक्सीएन ने पत्र को स्वीकार किया ।