
हिंदुस्तान न्यूज़ पोर्टल-खबर यह है कि डांडी पडाव चंदौली में मात्र एक ट्रांसफार्मर तो शायद 50 केवी से ऊपर का है और कनेक्शन लेने वालों की भरमार है और विद्युतीकरण के रूप में सरकार के आदेश के अनुसार विद्युत पोलों का लगना व ट्रांसफार्मरों का संचालन करा कर कनेक्शन धारियों को सुविधानुसार बिजली देना बिजली विभाग का कार्य है लेकिन शायद बिजली विभाग चंदौली मुगलसराय कई जगह वितरण में पोल व तारों का इस्तेमाल कम कर और ट्रांसफार्मरों को नजारत कर बिजली सप्लाई की व्यवस्था को इस तरह से सुलभ बनाना चाहते हैं यह मंशा उनकी मानसिकता से वह वर्तमान स्थिति को देखकर बताया जा सकता है जहां गांव व शहर विकास कर रहे हैं वहां बिजली के तारों का वह बिजली के खंभों का और ट्रांसफार्मरों का पर्याप्त मात्रा में ना लगाए जाना बिजली के वितरण में और उपभोक्ताओं के सुविधाजनक बिजली प्राप्त करने में बाधक बन रहे हैं इसलिए सरकार को इस पर ध्यान देकर बिजली विभाग के दुरुस्ती करण के लिए पर्याप्त सर्वे व पर्याप्त आवश्यकतानुसार निगरानी करनी चाहिए और बिजली विभाग के लापरवाह जनक रवैए को अपनी निगरानी से दूर करके बिजली के उपभोक्ताओं व बिजली से विकास करने वाली गांव और शहरों को उनकी दुविधा वह अव्यवस्था करण को दूर करना चाहिए जिसके लिए पर्याप्त निगरानी की आवश्यकता है और शिकायतों पर ध्यान देने की जरूरत है जिससे बिजली पाने में आम जनमानस को कोई समस्या ना हो और आसानी से नए कनेक्शन को प्राप्त कर सके जिसमें भ्रष्टाचार से वह पीड़ित ना हो पाए और आसानी से उनका कार्य किया जा सकता है।