

किसान दिवस किसानों की समस्या के समाधान के लिए महीने में एक दिन रखने का प्रावधान है और चन्दौली जिले में नवागत डी एम ईशा दुहान ने प्रथम चरण में परिचय कर किसानों का ध्यान अपनी तरफ करने में सफल थीं और आज दूसरे चरण में अनूपस्थित रही जिसके कारण मुख्य विकास अधिकारी को किसान दिवस में किसानों का सामना किया केवल नसीहत के जरीए समस्या का हल देते नजर आये और मौके पर कुछ सम्बंधित अधिकारी अनुपस्थित रहे लेकिन जब कार्यवाही करने वाली जिलाधिकारी ही मौजूद नहीं थी तब और अधिकारियों से क्या आशा और क्या समस्याओं का समाधान किसान दिवस पर किसानों द्वारा प्रश्न चिन्ह?
