

मोबाइल फोटो (हिंदुस्तान न्यूज़)
रिपोर्टर प्रवीन कुमार श्रीवास्तव (हिन्दुस्तान न्यूज) संस्थापक
भारतीय किसान मजदुर सयुक्त यूनियन के युवा मण्डल अध्यक्ष वाराणसी मनमन सिंह जो आवाजापुर के मूल निवासी है जिला विद्यालय निरीक्षक चन्दौली से मिलकर शहीद गांव में स्थित इंटर कॉलेज की स्थिति को अवगत कराया कि वहां पर आने जाने वाले घर जिनकी हेतु विद्यालय के गेट पर निगरानी हेतु कोई कर्मचारी नहीं होता है अगर कोई व्यक्ति चला जाता है तो उसका वाहन बाहर ही खड़ा करना पड़ता है और विद्यालय में किसान के बच्चे भी पढ़ते हैं उनके के लिए विद्यालय में सुरक्षित वातावरण बनाना विद्यालय का कार्य है इस पर ध्यान आकर्षित करते हुए विद्युत तार११००० जो विद्यालय के ऊपर से गए हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द हटा कर के जीवन को सुरक्षित करने हेतु भी आग्रह किया जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपनी सारी गतिविधि को कराने के लिए संकल्पित है जल्द से जल्द आवाजापुर में निरीक्षण कर इस बात की पुष्टि कर उसमें सुधार लाने का प्रयास करेंगे और बताते गए कि हमारे कार्यकाल में कहीं अगर दूर विद्यालय है तो उसे व्हाट्सएप के जरिए उस पर निगरानी रखी जा रही है और टीचरों के आने जाने की गतिविधि पर भी ध्यान है जिससे बच्चों के पढ़ाई को और बेहतर किया जा सके और अनुशासन के संबंध में उन्होंने कहा कि सारी गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रशासन से भी लेकर पर निगरानी का कार्य किया जाता है ताकि बाहरी तत्व छात्रों को कोई क्षति पहुंचा सके छात्रों और अभिभावकों वाहनों की सुरक्षा हेतु के कर्मचारियों को निर्देश दे दिए जाएंगे और अनुशासन का पूरा ध्यान रखने का प्रयास किया जाएगा अगर कोई चुक हो जाए तो उसे अवगत कराने का कष्ट करते रहे।
संतोषजनक जवाब मिलने पर किसान नेता मनमध सिंह संतुष्ट रहें और जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली का आभार व्यक्त किया।