

रिपोर्टर हिन्दुस्तान न्यूज सकलडीहा
खबर तारापुर चंदौली सरेसर गांव के रेलवे लाइन के समीप रविवार देर रात चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की हुई मौत वही कानूनी प्रक्रिया के तहत थाना अलीनगर पुलिस पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लाया जानकारी के लिए बता दें कि युवक के जेब से मिले मोबाइल तथा आधार कार्ड के जरिए पहचान हो पाई वहीं युवक विजय कुमार पिता का नाम मनोज कुमार उम्र वही लगभग 20 वर्ष मिर्जापुर जिले के हलिया थाना अंतर्गत गांव पुरवा का बताया जा रहा है वही कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को जिला अस्पताल चन्दौली लाया गया है वह परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।