राजेश कुमार चौहान सकलडीहा संवाददाता (हिन्दुस्तान न्यूज)
कुचामन रेलवे स्टेशन के पास छुट्टा सांड एएमयू ट्रेन की चपेट में आ गया जो जो बुरी तरह ट्रेन में फंस गया और सांड का चिथड़ा चिथड़ा हो गया जिसके कारण कई ट्रेन लेट रही खबर सुनकर आसपास के बाजार वाले वह ग्रामीण मौके पर पहुंचे व देखकर उन में खलबली मच गई । रेलवे स्टेशन कुचमन में ट्रेनें लगभग 1 घंटे बाधित रही ।