

शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में मान्यता है कि रात में लोग खीर बनाकर उसे चांदनी रात में रख देते हैं और सुबह उसका वितरण प्रसाद के रूप में किया जाता है इससे दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्राप्त होता है इस मान्यता के तहत थाना गली से पवन मोदनवाल अभिषेक जाय सवाल व नीरज प्रजापति ने प्रसाद का वितरण दुर्गा माता मंदिर पर सुबह किया कई लोग प्रसाद वितरण में प्रसाद प्राप्त करके लाभ प्राप्त करते नजर आए।