


धीना मार्ग पर स्थित डाक बंगला सिंचाई विभाग की की वर्षों से जीर्ण अवस्था मे है दिन में भी देखने से भूत बंगला दिखता है आज किसान नेता भारतीय किसान मजदुर सयुक्त यूनियन के युवा मण्डल अध्यक्ष वाराणसी मनमन सिंह ने हिन्दुस्तान न्यूज पोर्टल के कैमरे के आगे उसकी दुर्व्यवस्था को संज्ञान दिलाया जो तस्वीर में दिखाई दे रही है और सम्बंधित अधिकारियों के लापरवाह रवैये का प्रमाण है इस पर नवागत जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की जिस पर तुरन्त जिलाधिकारी महोदया द्वारा फोटो व्हाट्सएप पर भेज दिया गया और कार्यवाही का आश्वासन मिला देखा जाय कि नवागत जिलाधिकारी ईशा दुहान के द्वारा कब तक इन दुर्व्यवस्था को सुधारने की कार्यवाही होती है?और सरकारी भवनों पर जो जीर्ण पड़े हैं उन्हें जनहित मे कब तक संचालित कर दिया जायेगा? -हिन्दुस्तान न्यूज़