
सकलडीहा चंदौली ग्राम सभा ताजपुर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रांगण में में दिनांक 5 ,6अक्टूबर 2022 को युवा विशाल नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र से लेकर अन्य जिलों की मिलाकर कुल 12 टीमों ने भाग लिया कबड्डी प्रतियोगिता शाम 7:00 बजे से 2:00 बजे तक चला मुख्य अतिथि के रूप में अविनाश लखन मुगलसराय व व्यवस्थापक अनिल कुमार ओंकार भारती अमित पाल एवं अध्यक्षता श्री अजीत कुमार आईटीआई प्राचार्य ने की कबड्डी प्रतियोगिता में मौसम ने दिया साथ जद्दोजद भरी कबड्डी प्रतियोगिता से ग्रामीण हुए गदगद इस गहमागहमी के बीच मिर्जापुर टीम कैप्टन सिराज का अच्छा प्रदर्शन रहा जिसके बल पर मिर्जापुर ने प्रथम स्थान पाकर विजई घोषित हुए प्रथम विजेता को ₹5001 व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया वही उपविजेता बठ्ठी चंदौली को 2001 व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर ग्रामीणों में काफी हर्षोल्लास का विषय बना रहा