


आवाजापुर के अंधे मोड़ की समस्या को लेकर किसान नेता मनमन सिंह ने पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों को काफी पत्राचार किया लेकिन उस समस्या पर वह गौर नहीं कर रहे हैं पानी निकासी की समस्याएं बनी पड़ी है और आवाजापुर में जच्चा बच्चा केंद्र पर एनम की तैनाती हेतु आज जिलाधिकारी से मिलकर उन्होंने पत्रक दिया आवाजापुर में अतिक्रमण पानी निकासी की समस्या और जच्चा-बच्चा केंद्र पर एनम की तैयारी के संबंध में वह लगातार आला अधिकारियों को पत्रक देते आ रहे हैं इसकी जानकारी सीडीओ चंदौली को हुई तो उन्होंने अपने हाथ में पत्रक लेकर 1 हफ्ते का समय मांग लिया है कि इस संबंध में अधिकारियों को तलब कर लूंगा और आपकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करूंगा इस आश्वासन के साथ मन मन सिंह जी ने पत्रक सीडीओ साहब को द दियाऔर उसके बाद जिलाधिकारी महोदय को जच्चा बच्चा केंद्र पर एनम की तैनाती हेतु पत्र दिया देखते हैं कब तक किसान नेता की मेहनत रंग लाती है और कब तक आवाजापुर के गांव की समस्याएं दूर होती है।