

किसान नेता मनमन सिंह आजकल खुद ही भ्रमण करके किसान के समस्याओं का समाधान करने के लिए आवाज को बुलंद कर रहे हैं जहां सड़क का मुद्दा है वहां सड़क जहां नाली का मुद्दा है वहां नाली अब एक और मुद्दे को लेकर के बीरमराय के मुडेहरा गांव की समस्या को हिंदुस्तान न्यूज़ के सामने रखकर लोगों को वह अधिकारियों को और जनता के प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि आने जाने वालों की समस्या तो दूर हो उससे जुड़ी किसानों की समस्याएं भी दूर होती रहे तस्वीर से साफ स्पष्ट हो जाता है कि यह पुलिया कितनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है वहां के निवासियों ने बताया कि 10 सालों से या पुलिया क्षतिग्रस्त है और अधिकारियों के संज्ञान में है विधायकों के संज्ञान में है लेकिन कोई भी इसे ठीक करने के लिए नहीं आया चुनाव में लोग घर-घर जल चले जाते हैं लेकिन पुलिया को सही करने का संज्ञान किसी के दिमाग में नहीं आता जबकि इन समस्याओं से अवगत कराया जाता है किसान नेता मनमन सिंह जी का कहना है कि इससे अधिकारियों को भी संज्ञान में दिया गया की पुलिया काफी दिनों से काफी सालों से क्षतिग्रस्त है इस को दुरुस्त कर दिया जाए नहीं तो लोगों के जान का खतरा भी है यहां आए दिन लोग गिरते रहते हैं उनकी सुरक्षा में लोगों को उस पुलिया पर निगरानी रखनी पड़ती है लेकिन इस पूलिया को सही करने कोई भी अधिकारी यहां तक नहीं आया और काफी सालों की समस्या दूर नहीं हो रही है इस समस्या से तत्काल अधिकारी से बात करने पर अधिकारी ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में अभी नहीं है आते ही इसकी त्वरित संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाएगी ।लैकिनदेखते हैं कब तक कार्यवाही होती है इस को तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है जिससे लोगों के जान का खतरा टल सके।