

चंदौली की नवागत जिलाधिकारी ईशा दुहान ने आज किसान दिवस मनाते हुए किसानों की समस्याओं से सामना किया जिसमें सिंचाई संबंधित समस्याओं को लेकर नहरो की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए किसानों ने अवगत कराया कि इस बार चंदौली जिले में पानी की समस्या काफी गहन है क्योंकि नहरो में साफ सफाई ना होने के कारण एवं पर्याप्त पानी की कमी से फसल काफी बर्बाद हुए हैं और काफी समस्याओं का सामना किसानों को करना पड़ रहा है
इस बात पर किसानों ने प्रकाश डाला जिसमें भारतीय किसान यूनियन भानु गुट एवं भारतीय किसान मजदूर के गुट महेंद्र सिंह टिकैत के गुटके कई संगठन एकत्रित हुए थे। जिन्होंने बिजली पानी सड़क इत्यादि को भी समस्या से ग्रसित बताते हुए ,किसानों की सहभागिता देश के आर्थिक एवं पोषण के लिए योगदान के दावेदार के रूप में प्रस्तुत करते हुए खुद के अहमियत को जिले में नगण्य ना माना जाए और किसानों को उनकी छोटी-छोटी समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास किया जाए ताकि किसान बेफिक्र होकर अपनी मेहनत और मजदूरी से देश की सेवा करते रहे और चंदौली के किसानों की दुर्दशा को ध्यान दिया जाए और इसमें सुधार किया जाए नवागत जिलाधिकारी ईशा दुकान किसानों ने यह आशा की की सभी जिलाधिकारी आते हैं और जाते हैं लेकिन किसानों की समस्या जस की तस रहती है लेकिन हर नए जिलाधिकारी से एक आशा लगाया जाता है कि वह आए हैं तो शायद चंदौली जिले की समस्याओं को दूर कर देंगे इस आशा के साथ नवागत जिलाधिकारी को अपना अपना पत्रक होते हुए समस्याओं को भी बताते चलें और उनका ध्यान समस्याओं की तरफ आकर्षित किया और समाधान की आशा की है नवागत जिलाधिकारी ने भी आश्वासन दिया कि एक-एक करके सभी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा भानु गुट के भारतीय किसान यूनियन ने नवागत जिलाधिकारी को भेंट चिन्ह के रूप में काशी विश्वनाथ की छवि प्रस्तुत की और स्वागत किया।