

सदर तहसील क्षेत्र ग्राम सभा सवैया महलवार की वर्तमान लेखपाल के द्वारा निर्वाचित ग्राम प्रधान शीला देवी की फर्जी सिग्नेचर कर 40 साल से बसे भूमिहीनों की जमीन का प्रस्ताव बनाकर जलकल विभाग को सौंप दिया गया ग्राम प्रधान के द्वारा प्रस्तावित जमीन जिस पर दबंगों का अवैध कब्जा है जिसके पक्ष में खड़ी लेखपाल के खिलाफ भाकपा माले का 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रधान शीला देवी के साथ जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही की मांग किया
भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य ने कहा कि भूमिहीन पृष्ठभूमि से आने वाली दलित ग्राम प्रधान शीला देवी को विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में ग्राम सभा के दबंगों द्वारा अड़ंगा लगाया जाता है जिसके पक्ष में खड़ी लेखपाल द्वारा अपमानित कर पिछले 6 महीने से परेशान किया जा रहा है जल कल योजना के तहत ग्राम सभा में जमीन को चिन्हित कर ग्राम प्रधान द्वारा प्रस्ताव भेजा गया लेकिन लेखपाल उस प्रस्ताव को खारिज कर दबंगों के इशारे पर 40 साल से बसें भूमि हीन दलित परिवार की जमीन का ग्राम प्रधान की फर्जी सिग्नेचर कर लेखपाल ने जलकल के बोरिंग की योजना बना डाली जिसके खिलाफ ग्राम सभा की जनता गुस्से में है दलित समाज को भूमि से बेदखल करने की कार्यवाही पूरे प्रदेश में योगी सरकार के बुलडोजर राज के द्वारा जारी है बुलडोजर राज को भूमिहीनों के खिलाफ स्थानीय दबंगों द्वारा भारी समर्थन है इसी समर्थन के बल पर ग्राम सभा सवैया महलवार में सदर तहसील के लेखपाल द्वारा फर्जी कार्यवाही की गई सकलडीहा तहसील के नरैना गांव में धरकार समाज को 1976 से पट्टा मिला हुआ है जीसपर काबिज चले आ रहे भूमिहीन परिवार को अस्थानी दबंगों द्वारा उजाड़ कर गाली गलौज जारी है एसडीएम सकलडीहा द्वारा मौके पर राजस्व कर्मियों को भेजकर 15.6.2022को कब्जा दिलाया गया जिसकी लिखित कार्रवाई के खिलाफ राजस्व कर्मियों को स्थानीय दबंग चुनौती दे रहे हैं भाकपा माले गरीबों को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखेगी
प्रतिनिधिमंडल में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह, अखिल भारतीय ग्रामीण क्षेत्र मजदूर सभा के जिला संयोजक कामरेड रामायण राम, भाकपा माले चंदौली ब्लॉक सचिव कामरेड सूचित राम, सवैया महलवार ग्राम प्रधान शीला देवी मौजूद रहे