

सकलडीहा –धराहरा मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें एक तरफ से तैयार हो गया है लेकिन दूसरी तरफ का रोड इसलिए रुक गया है कि बिजली विभाग के खंभे और तार हटाया जाना अति आवश्यक है लेकिन बिजली विभाग की सुस्ती करण से काफी महीनों से यह कार्य अधर में लटका हुआ है जिस समस्या को लेकर किसान नेता मनमन सिंह सकलडीहा एसडीओ एक्स सी एन से मिलकर समस्याओं को अवगत कराते हुए शीघ्र अति शीघ्र तार व खंभों की कार्यवाही को जो बिजली विभाग के कारण ही समस्या बनी पड़ी है उसे तत्कालिक तारों को स्थानांतरित कर दिया जाय जिससे सीसी रोड का कार्य प्रारंभ हो जाए तो आने जाने वालों को दुर्घटनाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा पास में ही गड्ढे बन जा रहे हैं और भारी-भरकम जलजमाव हो रहा है मनमन सिंह किसान नेता ने चेतावनी दी कि अगर यह कार्य शीघ्र अति शीघ्र निपटा नहीं दिया जाता है तो वह इन समस्याओं पर भी धरना व आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेंगे।