

जिला चन्दौली।पी डब्ल्यू डी विभाग के लापरवाह जनक रवैया में एक कड़ी और जोड़ते हुए चंदौली जिले में मुगलसराय के पास में हरिशंकरपुर मार्ग पर भोगवारे गांव के पास में पुलिया क्षतिग्रस्त काफी सालों से है मार्ग चलता फिरता है उस पर आए दिन दो पहिया चार पहिया वाहन उस पुलिया पर से गुजरते हैं और खतरनाक तरीके से हादसा होने के करीब में यह पुलिया नए-नए हादसों को निमंत्रण दे रही है और गांव वालों को समस्या में डाले रख रही है कि कब किस समय उस पुलिया से कोई घटना हो जाए इसलिए पास के गांव के लोग वहां चौकन्ने रहते हैं और आने जाने वालों की आहट पर नजर रखते हैं किसान नेता मनमन सिंह की जानकारी होते ही इस समस्या को मीडिया के सामने उन्होंने प्रकाशित किया और इस माध्यम से वह यह भी कहना चाहते हैं कि अगर हर विभाग समस्या ग्रस्त है और उसकी सुनवाई हम लोगों के माध्यम से हो रही है तो मैं इस समस्या को भी लोगों के सामने अधिकारियों के सामने लाना चाहूंगा और इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही कराना चाहूंगा अगर विभाग इस लापरवाह जनवरी को सही नहीं करता है तो किसान यूनियन जनसेवा किसानों के हित में हर समय आंदोलन के लिए तैयार है इससे संबंधित वह पीडब्ल्यूडी के अभियंता देवेंद्र पाल जी से मुलाकात करके समस्या की जानकारी देते हुए उन्हें इस बात से अवगत कराया।