

तहसील दिवस पर डेढगांवा निवासी
हेमंत सिंह व किसान यूनियन के कार्यकर्ता दुर्गेश सिंह द्वारा शौचालय के संबंध में शिकायत दर्ज की इसके संबंध में आज अधिकारीगण जांच हेतु डैढगावा गांव में पहुंचकर शौचालय के जांच के लिए हाजिर हुए जिसमें उन्हें शौचालय निर्माण में अनियमितताएं मिली और कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए प्रार्थी को भी आश्वासन दिया और कहा कि शौचालय के घोटालों की जांच निष्पक्ष तरीके से कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ में कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अधिकारी गण के साथ प्रार्थी हेमंत सिंह व दुर्गेश सिंह नेता (किसान यूनियन)उपस्थित रहे और गांव में भ्रमण कर शौचालयों का निरिक्षण कराया।