
चंदौली से सैदपुर मार्ग में पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर संकट छाया हुआ है चंदौली से सैदपुर मार्ग पर आने जाने वाले राहगीर गड्ढों अतिक्रमण व सड़कों पर क्षतिग्रस्तता का सामना आए दिन कई वर्षों से करते आ रहे हैं बीच-बीच में विभाग पीडब्ल्यूडी थोड़ी बहुत नींद से जाग कर कार्य करता है लेकिन फिर उन सड़कों का वही हाल हो जाता है वर्तमान की उपलब्ध जानकारी के अनुसार ४९८ की परियोजना चंदौली से सैदपुर मार्ग की प्रस्तावित है लेकिन इसके पूर्व सड़कों की दुर्दशा व चौड़ीकरण में विभाग लापरवाही जनक कार्य कर रहा है न तो अतिक्रमण हटाने में सफल हो रहा है ना गड्ढों की मरम्मत करने में और नालियों की ऐसी दशा है कि पानी निकासी की समस्या आए दिन बनी रहती है और उस पर अतिक्रमण भी रहता हैआज किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के नेता मनमन सिंह और व अपने किसान सदस्यों के साथ उप जिलाधिकारी को पत्रक देने पहुंचे तब तक उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रक्रिया में बैठ गए थे पत्र को उनके कार्यालय में जमा करा दिया गया और उस पत्रक का विवरण यहां था कि अगर जल्द से जल्द पीडब्ल्यूडी की सडको की समस्याओं को संज्ञान लिया जाए गया तो किसान यूनियन के लोग भी जनसेवा और जन समस्या को लेकर आंदोलन करने को बाध्य रहेंगे।