
ऐसा कहीं विरले ही देखने को मिलता है डॉक्टर द्वारा मरीजों में खुशी बांटने का एक नजारा सामने आया जिसमें डॉ अश्वनी प्रतिक्षा हॉस्पिटल से मरीजों के लिए व्यवहार और प्रेम से भरा दृश्य सामने दिखा अपने यहां इलाज कराने वाली एक मरीज की जन्मदिन के बारे में जानकारी होते ही डॉ अश्विनी ने उसके लिए स्वयं से केक मंगा कर उसका जन्मदिन मनाने उसके बेड पर पहुंच गए और केक कटवा कर उसका जन्मदिन मनाया यह समाज में विरले ही देखने को मिलता है कि डॉक्टर और मरीज का सामंजस्य ऐसा हो कि प्रेम और व्यवहार को बांटते नजर आए यह समाज में ऐसा नजारा है कि अगर यह सभी डॉक्टर अथवा कोई भी प्रेम और व्यवहार से अपने मरीज और ग्राहकों में खुशी बांटते नजर आए तो यह समाज का नजारा कुछ और ही होगा और समय समय से यह व्यवहार कुशल जीवन खुशियों को देने वाला बन जाएगा जिंदगी में मनुष्य कोई कुछ भी कर रहा हूं लेकिन अगर प्रेम और व्यवहार का वितरण व सभ्य तरीके से कर रहा है तो समाज में इन्सानियत का एक नजीर ही देखने को मिलता है ऐसा हम सभी से अपेक्षा करते हैं कि इस तरह के व्यवहार को समाज में प्रदर्शित करें और दिल से सेवा करने की भावना रखें।