आज उसिया में देश महासचिव कांग्रेस शमशाद खान के यहां कांग्रेस के कमेटी की बैठक हुई जिसमें आगामी नगर निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई और कहां गया कि लोगों से ज्यादा से ज्यादा मिलकर कर के सरकार के अनैतिक कार्यों से हुए नुकसान को जो कर रहे हैं यह हम जनता को बतायेगे और जिस दिन जनता को समझ में आ जाएगा हमें चुनाव में ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं पड़ेगी कांग्रेस जो कि आजादी के बाद से देश को अच्छे से चला रहे थी उसके हाथों से सत्ता जाने के बाद हुई और सत्ता जो भाजपा चला रही है वह गरीब जनता के जीवन को मुश्किल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और हमारे प्रति भ्रम जनता में डालकर हमारी अच्छी नितियों को प्रभावित करती आ रही है और जनता को सपने दिखाकर अपना उल्लू सीधा कर रही है जिसका खामियाजा जनता महंगाई की मार से बेहाल है फिर भी इस सिस्टम को छोड़ नहीं पा रही है और चुनाव में धांधली के कारण जनता भी विवश है लेकिन इस बार हम छोटे-छोटे चुनाव से दिखा देंगे कि बड़े चुनाव में सिस्टम को बदलना होगा ताकि ईवीएम इन्टरनेट का प्रयोग और झूठ का आधार ज्यादा दिन तक लाभ नहीं दिला पायेगी हम ऐसी पार्टी से जुड़े हैं जो देश की आजादी में और आजादी के बाद देश सेवा में लगे रहे और बड़े-बड़े विद्वान व्यक्ति जो कांग्रेस की ही देन है देश को चला रहे थे । माना की चाल धीमी थी लेकिन किसी को बिना छति कके आराम से विकास की गति को आगे बढ़ा रही थी इस तरह से आम जनता को भी ध्यान में रखते हुए सरकार चला रही थी अब हमें कमर कस के इस को फिर से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनानी है लोगों से मिलकर उन्हें उस मुद्दे से जोड़ना है जो कि वाकई देश का मुद्दा है और उनकी जिंदगी से जुड़ा हुआ है और देश का विकास के लिए महंगाई पर अंकुश कर आम जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे इस मिटिन्ग में प्रदेश सचिव शमसाद खान की अध्यक्षता में यह चर्चा हुई इस मिटिन्ग में जितेन्द्र कुमार जायसवाल (गाजीपुर जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल कांग्रेस पार्टी ),जावेद अहमद खान (कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ), बलवंत सिंह सिकरवार (भदौरा ब्लॉक अध्यक्ष), तैयब ,अयूब खान व संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
ताजा खबर