(हिन्दुस्तान न्यूज सम्पादक प्रवीन श्रीवास्तव )
आज दिनांक १०जून को राजा सुहेलदेव के विजय दिवस के अवसर पर राजभर समाज के लोगो ने एक पदयात्रा का आयोजन कराया जिसमें राजभर समाज के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया इस पदयात्रा में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर जी ने पदयात्रा की अगुवाई की और आशापुर चोराहे से पैदल चल कर राजा सुहेल देव के प्रतिमा तक पहुंचे और राजा सुहेल देव का माल्यार्पण किया इस अवसर पर राजभर समाज के लोगो में बड़ा उत्साह रहा और लोगों ने अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश का भी माला पहनाकर और तलवार लेकर सम्मान के साथ राजा सुहेल देव की तस्वीर भेंट किया।