Wednesday, March 30, 2022
HindustanNews24: कौन देता है भारी वाहनों को चलने का परमिशन कैसे अवैध रूप से एंट्री कर जाते हैं भारी वाहन
[16:05, 3/30/2022]
अवगत कराना है कि इस वक्त सकलडीहा के उप जिलाधिकारी महोदय अजय कुमार मिश्रा जी धड़ल्ले से भारी वाहनों की धरपकड़ कर रहे हैं इस बात की उन्हें शिकायत भी मिलती रहती है और आईजीआरएस पर इसके कई मामले पड़े हुए हैं इस बाबत कुछ दिनों से उप जिलाधिकारी इन भारी वाहनों का धरपकड़ कर रहे हैं लेकिन ऐसा कार्य लगभग हर साल में एक दो बार कोई भी आला अधिकारी जरूर करता है लेकिन उसका रिजल्ट क्या है कि भारी वाहन इन थानों में कुछ दिनों के लिए बंद होती हैं और फिर रास्ते पर चल देती है आखिर इन भारी वाहनों का और अवैध रूप से नो एंट्री में घुसकर और मानक के अनुरूप सड़क ना होने के बावजूद इन पर चलाई जाती है आखिर जनता के जानमाल से ऐसा खिलवाड़ क्यों है और इनका यह खेल किसके इशारे पर चलता है और इसका परमिशन ही क्यों होता है परमिशन नहीं है तो यह अवैध रूप से नो एंट्री में घुस कैसे जाती हैं यह एक लोकतंत्र पर बड़ा सवाल है क्या यह अधिकारी अपने मन से इन्हें छोड़ते पकड़ते रहते हैं या जनता को बेवकूफ समझ रखा है अब तो इसका सवाल और जवाब जनता के बीच अधिकारियों को ही देना चाहिए खुलकर जनता की अदालत और जनता के बीच में इन बातों की चर्चा जरूर होनी चाहिए लेकिन यह लोकतंत्र कब आएगा और ऐसे सवालों का जवाब अधिकारी कब देंगे अब यह तो समय ही बताएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अवैध खनन के खिलाफ सरकार सख्त फिर भी सकलडीहा क्षेत्र में हो रहे हैं अवैध खनन।
सरकार मे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश पर अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है हर तरफ धरपकड़ जारी है लेकिन सकलडीहा के ...

-
न्यूज़//चन्दौली//सकलडीहा// दिनांक 13 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे ग्राम सभा टिमिलपुर (सकलडीहा अंबेडकर नगर) जिला चंदौली ...
-
स्वच्छ पेयजल की समस्या आज पूरे भारत में पैर पसार रही है और स्वच्छता की कमी लोगों के जनजीवन को गंभीर रोगों के हवाले कर रहे हैं इस...
-
(हिन्दुस्तान न्यूज सम्पादक प्रवीन श्रीवास्तव ) आज दिनांक १०जून को राजा सुहेलदेव के विजय दिवस के अवसर पर...
No comments:
Post a Comment