Tuesday, March 8, 2022
विधानसभा का चुनाव सकुशल हुआ संपन्न
सकलडीहा। विधानसभा सकलडीहा में 7 मार्च को चुनाव सकुशल संपन्न हुआ जिसमें छुटपुट घटनाओं के साथ पूरे विधानसभा में चुनाव का कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अच्छे प्रतिशत के साथ शाम को 6:00 बजे समाप्त हुई सकलडीहा विधानसभा में प्राथमिक विद्यालय पर 3 बूथ बनाए गए थे जिसमें 300/ 301 और 302 जहां सुबह 7:00 बजे से ही मतदान प्रारंभ था जहां छोटे बड़े अमीर गरीब सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जहां पर सुबह 8:00 के बाद इतनी लंबी लाइन लग गई कि लोग बूथ पर जाकर भी वापस लौट आए जो दोबारा दोपहर 2:00 बजे लगे तो शाम को 3:00 3:30 बजे वोट देकर खाली हुए सुबह से ही 301 नंबर बूथ पर इतनी लंबी लाइन लगीजो शाम को 6:00 बजे तक भी खत्म नहीं हुई परंतु नियम तो नियम है जो लोग 6:00 बजे तक गेट के अंदर थे उनका तो पड़ गया बाकी काफी लोग वोट देने से वंचित रह गए इस बार भी कई लोगों के वोटर लिस्ट से नाम गायब थे जिसके कारण उन लोगों में काफी मायूसी दिखी वह लोग कभी बीएलओ तो कभी चुनाव अधिकारी को कोसते नजर आए उन्होंने कहा कि हर बार हम लोगों का नाम लिस्ट में जोड़ा जाता है फिर भी वोटर लिस्ट में नाम नहीं आता इसमें कहीं ना कहीं चुनाव विभाग व बीएलओ की कमियां नजर आ रही है एक बीएलओ से हमने बात की कि आपने सब की पर्चियां उसके घर क्यों नहीं पहुंचाई तो उन्होंने कहा जिलाधिकारी महोदय से कह दीजिए कि पर्चियां पहले दे दिया करें 3 दिन में पर्ची मिली है तो कहां से पर्ची पहुंचाएंगे जहां तक हुआ वहां तक पहुंचाया गया है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अवैध खनन के खिलाफ सरकार सख्त फिर भी सकलडीहा क्षेत्र में हो रहे हैं अवैध खनन।
सरकार मे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश पर अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है हर तरफ धरपकड़ जारी है लेकिन सकलडीहा के ...

-
न्यूज़//चन्दौली//सकलडीहा// दिनांक 13 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे ग्राम सभा टिमिलपुर (सकलडीहा अंबेडकर नगर) जिला चंदौली ...
-
स्वच्छ पेयजल की समस्या आज पूरे भारत में पैर पसार रही है और स्वच्छता की कमी लोगों के जनजीवन को गंभीर रोगों के हवाले कर रहे हैं इस...
-
(हिन्दुस्तान न्यूज सम्पादक प्रवीन श्रीवास्तव ) आज दिनांक १०जून को राजा सुहेलदेव के विजय दिवस के अवसर पर...
No comments:
Post a Comment