Thursday, March 3, 2022
तहसील के अंदर स्टांप विक्रेता के बक्से से पैसे गायब
सकलडीहा। तहसील सकलडीहा जिला चंदौली यह मामला सकलडीहा के तहसील का है जहां पर हेमंत कुमार चौरसिया स्टांप बिक्री का कार्य करते हैं जो प्रतिदिन ₹10 ₹20 बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं जिनके बक्से से आज ₹10000 गायब हो गए जिस बात की जानकारी उन्हें आज सुबह हुई आपको बता दें कि हेमंत कुमार चौरसिया ने कल दिनांक 2 तारीख को शाम 6:00 बजे अपने बक्से में विवरण के अनुसार ₹10000 रखकर ताला बंद कर कर तहसील के अंदर रखकर अपने घर चला गया और आज सुबह 10:00 बजे जब वह तहसील के अंदर बक्सा लेने गए तो कुंडी का टूटा हुआ था और पैसे भी गायब थे जिसकी सूचना उन्होंने तहसील प्रशासन को और फिर निकट थाने पर दर्ज कराई जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है उन्होंने बताया हम सभी स्टांप विक्रेता पूरे दिन भर की खरीद बिक्री का विवरण सुनियोजित कर कर पैसा और स्टांप बक्से में रखकर के तहसील में जमा करके अपने अपने घर को चले जाते हैं लेकिन हमारे साथ जो घटना घटी है वह बहुत ही दुखद है मैं तो इस बात से परेशान हूं की जब तहसील के अंदर ही लोगों का पैसा और समान सुरक्षित नहीं है तो अन्य जगहो की क्या गारंटी है मैं प्रशासन से यही आग्रह करूंगा कि मामले की जांच करा कर मुझे मेरा पैसा प्राप्त कराने का कष्ट करें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अवैध खनन के खिलाफ सरकार सख्त फिर भी सकलडीहा क्षेत्र में हो रहे हैं अवैध खनन।
सरकार मे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश पर अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है हर तरफ धरपकड़ जारी है लेकिन सकलडीहा के ...

-
न्यूज़//चन्दौली//सकलडीहा// दिनांक 13 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे ग्राम सभा टिमिलपुर (सकलडीहा अंबेडकर नगर) जिला चंदौली ...
-
स्वच्छ पेयजल की समस्या आज पूरे भारत में पैर पसार रही है और स्वच्छता की कमी लोगों के जनजीवन को गंभीर रोगों के हवाले कर रहे हैं इस...
-
(हिन्दुस्तान न्यूज सम्पादक प्रवीन श्रीवास्तव ) आज दिनांक १०जून को राजा सुहेलदेव के विजय दिवस के अवसर पर...
No comments:
Post a Comment