Saturday, March 5, 2022
आवारा छुट्टा पशु किसानों की फसल को पहुंचा रहे हैं नुकसान
सकलडीहा। सकलडीहा गांव में किसानों की फसल अब तैयार होने पर हैं लेकिन किसान परेशान है आवारा पशुओं के कारण एक तरफ सरकार गौ हत्या पर रोक लगाई हुई है जिसके कारण जो लोग गाय पाले हुए हैं उनके यहां चारे की व्यवस्था ना होने कारण लोग अपने पशुओं को खुला छोड़ दे रहे हैं कुछ लोगों के यहां बच्चे पैदा होने कारण उनका कोई उपयोग ना होने से वह भी उन बछड़ों को रोड पर छोड़ दे रहे हैं यह पशु अपनी भूख मिटाने के लिए किसी के भी खेत में चले जा रहे हैं फसल को तो खा रहे हैं लेकिन उनके घुड़दौड़ से किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है अभी चंद दिनों पहलेओलावृष्टि और बारिश से भी किसानों को क्षति हुई थी और अब यह पशु। किसानों ने सरकार से मांग की है की इन पशुओं की उचित व्यवस्था की जाए जबकि भारत सरकार उत्तर प्रकार ने पशुओं के लिए गौशाला का प्रबंध किया है और इसके लिए कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं जो रोड पर घूमने वाले पशुओं को पकड़कर गौशाला में डालने काम करें। इन सब के बावजूद भी काफी मात्रा में आवारा पशु जहां देखो वहां पर रोड किनारे घूम रहे हैं कहीं-कहीं तो गौशाला में भी इतनी दैनि स्थिति बनी हुई है कि कुछ पशु चारे और पानी के अभाव में भी दम तोड़ रहे हैं अभी कुछ दिनों पहले प्रिंट मीडिया में इसके बारे में खबर भी छपा था जिस पर सीएमओ और अधिकारियों ने संज्ञान लेने की बात कही थी लेकिन आज तक नवीन आवारा पशुओं की व्यवस्था की गई ना ही इसके निदान किया व्यवस्था की गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अवैध खनन के खिलाफ सरकार सख्त फिर भी सकलडीहा क्षेत्र में हो रहे हैं अवैध खनन।
सरकार मे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश पर अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है हर तरफ धरपकड़ जारी है लेकिन सकलडीहा के ...

-
न्यूज़//चन्दौली//सकलडीहा// दिनांक 13 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे ग्राम सभा टिमिलपुर (सकलडीहा अंबेडकर नगर) जिला चंदौली ...
-
स्वच्छ पेयजल की समस्या आज पूरे भारत में पैर पसार रही है और स्वच्छता की कमी लोगों के जनजीवन को गंभीर रोगों के हवाले कर रहे हैं इस...
-
(हिन्दुस्तान न्यूज सम्पादक प्रवीन श्रीवास्तव ) आज दिनांक १०जून को राजा सुहेलदेव के विजय दिवस के अवसर पर...
No comments:
Post a Comment