Thursday, March 3, 2022
देश के प्रधानमंत्री ने किया माधोपुर में जन सभा को संबोधित
सकलडीहा।चीफ ब्यूरो चंदौली अनिल कुमार- आज चंदौली के माधोपुर के सभा स्थल पर जैसे ही देश के प्रधानमंत्री मंच पर विराजमान हुए पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जिसका प्रधानमंत्री ने खड़े होकर अपने हाथों को हिला कर सबका अभिवादन स्वीकार किया। आपको बताते चलें आज दिनांक 3 फरवरी दिन गुरुवार को चंदौली जिले के माधोपुर में देश के प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुनिश्चित था जिसमें वह सम्मिलित होने के लिए आज पहुंच भी गए और वहां आते ही उन्होंने भारत माता की जय वंदे मातरम जैसे उद्घोष सेअपनी सभा को प्रारंभ किया उन्होंने अपने चीर परिचित अंदाज में भाषण देना प्रारंभ किया बीच-बीच में सपा बसपा कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया जिसका सभी लोगों ने खड़े होकर तालियों साथ स्वागत भी किया उन्होंने जनता से अपील भी की कि आप लोग जैसे पिछली बार भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से जिताया था इस बार उससे भी ज्यादा वोटों से विजयी बनाएं ताकि भाजपा सरकार आप लोगों के हक की लड़ाई पूरी स्वतंत्र के साथ लड़ सके
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अवैध खनन के खिलाफ सरकार सख्त फिर भी सकलडीहा क्षेत्र में हो रहे हैं अवैध खनन।
सरकार मे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश पर अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है हर तरफ धरपकड़ जारी है लेकिन सकलडीहा के ...

-
न्यूज़//चन्दौली//सकलडीहा// दिनांक 13 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे ग्राम सभा टिमिलपुर (सकलडीहा अंबेडकर नगर) जिला चंदौली ...
-
स्वच्छ पेयजल की समस्या आज पूरे भारत में पैर पसार रही है और स्वच्छता की कमी लोगों के जनजीवन को गंभीर रोगों के हवाले कर रहे हैं इस...
-
(हिन्दुस्तान न्यूज सम्पादक प्रवीन श्रीवास्तव ) आज दिनांक १०जून को राजा सुहेलदेव के विजय दिवस के अवसर पर...
No comments:
Post a Comment