Friday, February 18, 2022
*नाली जाम होने से जनता है परेशान*
सकलडीहा। चनिया बाजार धानापुर रोड की तरफ जाने वाले रास्ते के साइड की नाली ध्वस्त हो चुकी है जिसकी साफ सफाई ना होने के कारण वहां के दुकानदारों को और आने जाने वाले खरीदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नाली का पानी इतना ज्यादा बदबूदार है कि लोग वहां खड़ा होकर सामान लेने से ग्राहक कतरा रहे हैं दुकानदारों ने कई बार अधिकारियों से इसकी सफाई की गुहार लगाई लेकिन आज तक इस की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई जिसके कारण वहां के व्यापारी में रोष व्याप्त है व्यापारियों का कहना है कि सरकार द्वारा इतनी मोटी मोटी रकम नाली मरम्मत साफ सफाई वह रोड मरम्मत के नाम पर दे दी जाती है परंतु इस पैसे का ठेकेदार और अधिकारी गण बंदरबांट करके चंद पैसों वाला ही कार्य करते हैं जिसके कारण नालिया ध्वस्त हो जाती हैं और सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं रहती है इन सब में परेशानी जनता और दुकानदारों को ही होती है व्यापारी ने गुहार लगाया है के अधिकारी गण हमारी बातों का संज्ञान लेते हुए नाली मरम्मत व सफाई व्यवस्था और तुरंत दुरुस्त कराने कष्ट करें ताकि हम व्यापारियों को रोजी रोटी में कोई परेशानी ना हो सके।
Subscribe to:
Posts (Atom)
आईपीएफ ने पुलिस कर्मियों पर जो हत्याकांड में लिप्त हैं उन पर 302 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग उठायी*
चन्दौली / *योगी जी सरकार का तुरंत न्याय देने की बुलडोजर केवल अल्पसंख्यकों, दलितों, कमजोर तबका पर ही चलता हैं जब उनके सरकार में...

-
न्यूज़//चन्दौली//सकलडीहा// दिनांक 13 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे ग्राम सभा टिमिलपुर (सकलडीहा अंबेडकर नगर) जिला चंदौली ...
-
स्वच्छ पेयजल की समस्या आज पूरे भारत में पैर पसार रही है और स्वच्छता की कमी लोगों के जनजीवन को गंभीर रोगों के हवाले कर रहे हैं इस...
-
29 अप्रैल 2021 को आर्य समाज मंदिर दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली मुगलसराय के प्रांगण में चौहान जाति के लोगों ने पृथ्वीराज के जन्मदि...